Shoaib Malik Body Transformation: पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने अकेले अपने दम पर कई मैचों में टीम को जीत दिलाई है. बावजूद इसके इस पूर्व कप्तान को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली. 40 साल के शोएब मलिक का सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल है जिसमें उनकी दमदार बॉडी दिखाई दे रही है.
दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में शोएब पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं और अपनी दमदार बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए दिख रहे हैं. शोएब की शानदार बॉडी लोगों को खूब पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर लोग अलग अलग अपनी कमेंट कर रहे हैं
शोएब मलिक ने जो फोटो शेयर किया है उसमें #livestrong #liveunbroken लिखने के साथ कैप्शन लिखा, ‘ जब संन्यास सिर्फ विकल्प नहीं’ इससे साफ जाहिर है कि यह अनुभवी खिलाड़ी अभी संन्यास के मूड में नहीं है. मलिक के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टीम से बाहर रखने पर पाकिस्तान के कई दिग्गजों ने इस पर सवाल भी उठाए.
सोशल मीडिया पर शोएब मलिक को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल किए जाने की मांग पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने हाल में कहा था, ‘ हम नए लड़कों को मौका देते हैं. वे खिलाड़ी यदि अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते तो हमें पुराने याद आने लगते हैं. लोगों को शोएब मलिक क्यों याद आता है? क्योंकि कोई परफॉर्म नहीं कर रहा है. ऐसे में मलिक ही हमें अच्छा लग रहा है.’
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप के पहले ऑफिशियल वॉर्मअप मैच में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले उसे इंग्लैंड ने पाकिस्तान में ही टी20 सीरीज में मात दी थी. पाकिस्तान की सबसे बड़ी समस्या उसका मध्यक्रम है जो क्लिक नहीं कर पा रहा है. तीन नंबर से लेकर सात नंबर तक पाकिस्तान टीम के पास कोई भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं है. ऐसे में शोएब मलिक की चर्चा सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में देखने को मिलती है. अनुभव होने के साथ साथ उनकी फिटनेस और लगातार टी20 लीग में शिरकत करना उन्हें चर्चा का विषय बना रही है.
शोएब मलिक ने पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान बाबर आजम के साथ रिश्तों को लेकर कहा था, ‘ हम दोनों एक दूसरे संपर्क में लगातार रहते हैं. हां, हम पहले ज्यादा बात करते थे लेकिन अब वह कप्तान हैं और उन्हें समय देना चाहिए. मैं कप्तान रह चुका हूं. मैंने उनपर कोई दबाव नहीं डाला है. और ना ही मैं उन्हें खुद को चुनने के लिए उन्हें समझाने या मनाने की कोशिश करूंगा.’
शोएब मलिक ने टी20 विश्व कप स्क्वॉड में शामिल नहीं किए जाने के बाद कहा था, ‘ टीम में चुनना या नहीं चुनना टीम मैनेजमेंट का फैसला है. मेरा काम जब भी मौका मिले क्रिकेट खेलना है. मुझे जब भी मौका मिलेगा मैं इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करूंगा. मुझे किसी से कोई समस्या नहीं है और न ही मैं किसी के खिलाफ हूं क्योंकि सकारात्मक होना मेरे करियर की सफलता का एक बड़ा कारण रहा है.’
शोएब मलिक ने पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार फॉर्म दिखाई थी. उन्होंने पीएसएल 2022 (PSL) में 11 पारियों में 137 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से कुल 401 रन जुटाए थे. इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टी20 विश्व कप में मौका नहीं मिला. इससे पहले पिछले साल यूएई में आयोजित टी20 विश्व कप के सातवें एडिशन में शोएब मलिक का प्रदर्शन सराहनीय रहा था. उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली थी.