Begusarai Mass Shooting : बेगूसराय में फायरिंग के बाद अब तो पुलिस के आलाधिकारी यानि SP पर भी सवाल उठ रहे हैं। वो डॉक्टरों से बात कर आए, घायलों को भी देखा लेकिन उन्हें ये नहीं पता चला कि फायरिंग किस हथियार से की गई। वो ये तक नहीं बता पा रहे थे कि गोली कट्टे से चलाई गई या पिस्टल से…
बेगूसराय/पटना: बेगूसराय में अपराधियों ने हाईवे पर दनादन गोलियां बरसाईं। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ एक बेकसूर की हत्या कर दी बल्कि 9 और लोगों को भी गोली मारी। वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। चुंकि अपराधियों ने एक नहीं बल्कि बकौल एसपी चार-चार थाना इलाकों से गुजरते हुए इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। इसके बाद पुलिस के आलाअफसर भी आनन-फानन में फील्ड में उतर गए। SP भी अस्पताल में पहुंच गए। मृतक के बारे में जानकारी ली और घायलों से भी बयान लिया। लेकिन उन्हें ये तक पता नहीं चला कि गोली किस हथियार से चलाई गई।
एसपी को हथियार तक की जानकारी नहीं!
9 लोगों को गोली लगी और एक शख्स चंदन की मौत तक हो गई। जाहिर है कि अपराधियों की चलाई गोली किसी न किसी के जिस्म में तो धंसी होगी। लेकिन एसपी का बयान पढ़िए ‘आज हमलोग को सूचना मिली थी कि चार थाना इलाकों में गोलियां चली हैं। एक व्यक्ति जिसका नाम चंदन, जो बरौनी थाना का रहने वाला था, उसकी डेथ हुई है। जो फुटेज हमें अभी तक मिले हैं, हम तीन स्पेशल टीमें बनाकर फुटेज का एनालिसिस करा रहे हैं। देखिए, एक डॉक्टर से हमने बात की है तो उन्होंने पिस्टल या कट्टा बताया है, यही हथियार अपराधी इस्तेमाल करते हैं।’
पिस्टल और कट्टे में अंतर का पता नहीं?
एसपी साहब बिहार का नया-नया जवान हुआ लड़का भी जानता है कि आमतौर पर अपराधी पिस्टल या कट्टा ही इस्तेमाल करते हैं। एसपी रैंक के अफसर को तो बुलेट देख कर पहचान लेना चाहिए गोली किस हथियार से निकली। लेकिन जिले के पुलिस कप्तान को रात तक ये पता नहीं था कि अपराधियों ने पिस्टल इस्तेमाल किया या कट्टा? इसे क्या कहेंगे, पुलिस ही बता दे।
ऐसे हुई बेगूसराय में सनसनीखेज वारदात
बिहार के बेगूसराय जिले में मंगलवार को एक बाइक सवार होकर आए दो अपराधियों ने सड़क पर अलग-अलग जगहों पर दनादन गोलियां दागीं। इसमें व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 11 अन्य जख्मी हो गए। एसपी योगेन्द्र कुमार ने गोलीबारी मे एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बछवाड़ा इलाके में दो लोगों को मोटरसाइकिल पर सवार होकर जाते हुए देखा गया है।