कोरोना न केवल प्रदेश में फ़ैल रहा है बल्कि वह अब इस जानलेवा वायरस ने प्रदेशवासियों का जीवन भी लीलना आरम्भ कर दिया है | अभी तक जिला सोलन में 133 मौतें हो चुकी हैं | स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने का प्रयास कर रहा है | जहाँ एक और कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है वहीँ लोगों को कोरोना नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है | सोलन के कंडाघाट में भी स्वास्थ्य विभाग के चिकित्स्क गाँव गाँव जा कर लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक कर रहे हैं | वहीँ कंडाघाट अस्पताल में वैक्सीन लगाने का कार्य भी चल रहा है | यह जानकारी चिकित्स्क पीएस नंदा ने की |
चिकित्सक पीएस नंदा ने बताया कि कंडाघाट में करीबन 50 लोगों को वैक्सीन लगाई गई वहीँ करीबन 40 टैस्ट भी करवाए गए | उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से केवल सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क द्वारा ही बचा जा सकता है |केवल एक व्यक्ति के जागरूक होने से काम नहीं चलेगा बल्कि सभी को जागरूक होने की ज़रूरत है | लेकिन अभी भी पूर्ण रूप से लोग इन नियमों का अनुसरण नहीं कर रहे हैं | उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अगर बेहद ज़रूरी कार्य है तभी वह घर से बाहर निकलें | अधिकतर समय वह घरों पर ही गुजारें | उनहोंने कहा कि किसी से मिलते समय उससे करीबन 6 फीट की दूरी बना कर रखें और हो सके तो डबल मास्क डालें |