इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज आखिरी मुकाबला लीड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम पहले ही टेस्ट सीरीज जीत चुकी है. अब तीसरे मुकाबले में स्टोक्स ने टेस्ट इतिहास में एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन एक खास रिकॉर्ड बनाया है. स्टोक्स सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हुए लेकिन एक छक्के के साथ ही उन्होंने ‘स्पेशल 100’ बनाया. (AFP)
तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया. इंग्लैंड के 4 विकेट सिर्फ 17 रन पर गिर गए. बेन स्टोक्स छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने नील वैगनर की गेंद पर आउट होने से पहले 13 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से सिर्फ 18 रन बनाए. स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर में 100वां छक्का जड़ा.
बेन स्टोक्स को अभी दुनिया का सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर कहा जाता है. वो तीनों फार्मेट में खेलते हैं और किसी भी क्रम में तहलका मचा सकते है. स्टोक्स ने अब तक 82 टेस्ट मैचों में 100 छक्के जड़े हैं. वनडे में भी इस बल्लेबाज ने 101 मुकाबलों में 99 पार गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाया है.
बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ये कारनामा कर चुके हैं. मैकुलम ने 176 पारियों में 107 छक्का मारा है. वहीं, गिलक्रिस्ट ने 137 पारियों में छक्कों का सैकड़ा जड़ा है. (AFP)
वेस्टइंडीज के घातक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल वनडे में 331 और टी20 इंटरनेशनल में 124 छक्के जड़ चुके हैं. हालांकि, गेल 103 टेस्ट मैच खेलकर भी 100 छक्के नहीं लगा सके. उनके नाम 182 पारियों में 98 छक्के है.
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में छक्के मारने वाले खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग रहे हैं. उन्होंने 180 पारियों में 91 छक्के जड़े हैं. वो ओवरऑल पांचवें नंबर पर हैं. चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज जैक कैलिस (97 छक्के) हैं.