Besharam Rang: पाकिस्तानी गाने की कॉपी है ‘पठान’ का ‘बेशरम रंग’? सिंगर ने वीडियो में दिया सबूत तो हैरान यूजर्स

‘पठान’ और उसके गाने ‘बेशरम रंग’ पर छाया विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस गाने के साथ नित नया विवाद जुड़ जाता है। अब पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली ने इस गाने, फिल्म या मेकर्स का नाम लिए बिना एक वीडियो शेयर कर दावा किया है कि ‘बेशरम रंग’ गाना उनके सालों पुराने गाने से चोरी किया है।
besharam rang sajjad ali
पाकिस्तानी गाने की कॉपी है ‘पठान’ का ‘बेशरम रंग’? सिंगर ने वीडियो में दिया सबूत तो हैरान यूजर्स
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की रिलीज डेट नजदीक आ चुकी है, लेकिन इसके ‘बेशरम रंग’ गाने पर शुरू हुआ बवाल थमने के बजाय और बढ़ता ही जा रहा है। बल्कि अब तो इस गाने और फिल्म को लेकर नए-नए विवाद सामने आ रहे हैं। एक विवाद खत्म होता नहीं है कि दूसरा विवाद फन उठा उठा देता है। हाल ही सेंसर बोर्ड ने कुछ हिंदू और मुस्लिम संगठनों के विरोध-प्रदर्शन के बाद ‘पठान’ के मेकर्स को ‘बेशरम रंग’ गाने में बदलाव की सलाह दी थी। साथ ही नसीहत दी थी कि मेकर्स कुछ भी ऐसा न करें जिससे बाद में पछतावा हो और देश की सभ्यता, गौरव और संस्कृति को ठेस पहुंचे। इसी बीच पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली ने ‘बेशरम रंग’ गाने को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है।

Sajjad Ali ने ‘पठान’ या फिर इसके मेकर्स या ‘बेशरम रंग’ का जिक्र किए बिना इशारों-इशारों में उन पर चोरी का आरोप लगा दिया है। सज्जाद अली ने दावा किया है कि Besharam Rang गाना उनके एक पुराने गाने ‘अबके हम बिछड़े’ से मिलता-जुलता है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो भी शेयर किया है। इसमें सज्जाद अली कहते नजर आ रहे हैं कि वह हाल ही एक फिल्म का गाना सुन रहे थे और इसे सुनकर उन्हें अपना एक पुराना गाना याद आ गया।

यूजर्स गाना सुनकर बोले- ये तो बेशरम रंग जैसा

इसके बाद सज्जाद अली अपना ‘अबके बिछड़े हम’ गाना गाते हैं, जिसे उन्होंने 25-26 साल पहले लिखा था। गाना सुनकर यूजर्स इसे ‘बेशरम रंग’ से जोड़ रहे हैं और कयास लगा रहे हैं कि सिंगर इसी गाने के बारे में बात कर रहे हैं। सज्जाद अली के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट भी किया है कि यह तो सुनने में ‘बेशरम रंग’ जैसा लग रहा है। वहीं एक अन्य यूजर का कहना है कि ‘बेशरम रंग’ सज्जाद अली के कंपोजिशन पर बेस्ड है। हालांकि कुछ यूजर्स का कहना है कि ‘बेशरम रंग’ और सज्जाद अली के गाने की मेलोडी एकदम अलग है और ये दोनों कॉपी नहीं हैं।

पाकिस्तानी कलाकारों ने पहले भी लगाए बॉलीवुड पर आरोप

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी कलाकारों की तरफ से बॉलीवुड पर फिल्म कहानी या गाने चोरी का आरोप लगा हो। पिछले साल मई में पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने करण जौहर पर चोरी का आरोप लगाया और दावा किया कि उन्होंने उनका गाना ‘जुग जुग जियो’ के लिए कॉपी किया है।

25 जनवरी को रिलीज होगी ‘पठान’

Pathaan 25 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। इस फिल्म से Shah Rukh Khan बड़े पर्दे पर करीब 4 साल बाद वापसी कर रहे हैं। साल 2022 में वह कुछ फिल्मों में कैमियो करते नजर आए थे। इस साल शाहरुख खान ‘जवान’ और ‘डंकी’ व ‘टाइगर 3’ में कैमियो में नजर आएंगे।