मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पठान फिल्म के गीत बेशर्म रंग में फिल्माए गए दृश्यों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि अगर वेशभूषा न बदली तो MP में फिल्म की रिलीज पर विचार करेंगे।
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पठान रिलीज से पहले ही विवादों से घिर आई है। फिल्म के गीत ‘बेशर्म रंग’ को हाल ही में रिलीज किया गया है। इसे लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया मिल रही है। इस गाने में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के सेंसुअस डांस स्टेप्स को ट्रोल किया जा रहा है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो कह दिया कि अगर वेशभूषा में बदलाव नहीं किया तो फिल्म को रिलीज होने देना है या नहीं, इस पर विचार करेंगे।
इस गाने में दीपिका पादुकोण बेहद बोल्ड और इरोटिक नजर आ रही है। दो दिन पहले रिलीज हुए इस गाने में दीपिका बिकिनी में नजर आ रही है, वह भी भगवा रंग की। इस वजह से सोशल मीडिया पर एक वर्ग उनकी खिंचाई कर रहा है। वहीं, इस गाने पर जैन के मरीबा गाने की धुन चुराने और सेंसुअस डांस स्टेप्स भी चुराने के आरोप लग रहे हैं। इस बीच, मध्यप्रदेश में इसकी रिलीज खटाई में पड़ती नजर आ रही है।
क्या कहा नरोत्तम मिश्रा ने
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गाने में प्रयुक्त गई वेशभूषा प्रथमदृष्टया बेहद आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया यह गाना है। वैसे भी दीपिका पादुकोण जी टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रही है जेएनयू वाले मामले में। इस वजह से मैं यह निवेदन करूंगा कि इसके दृश्यों को ठीक करें। वेशभूषा को ठीक करें अन्यथा मध्यप्रदेश में इस फिल्म को अनुमति दी जाए या न दी जाए, यह विचारणीय प्रश्न होगा।
क्या मिल रही है रिएक्शन
सोशल मीडिया पर दीपिका के भड़कीले कपड़ो को लेकर आपत्ति उठाई जा रही है। सोशल मीडिया यूजर्स ने शाहरुख खान पर भगवा रंग को बदनाम करने का इल्ज़ाम लगाया है। एक यूजर अभय प्रताप सिंह ने लिखा कि “शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में पवित्र भगवा रंग को ‘बेशर्म रंग’ बताते हुए अश्लील चित्रण किया जा रहा है। एक तरफ शाहरुख खान माता वैष्णो देवी जा रहे हैं, दूसरी तरफ भगवा को ‘बेशरम रंग’ बताकर अश्लील दृश्य फिल्मा रहे हैं।”
भाजपा नेता अरुण यादव ने भी बायकॉट पठान हैशटैग का समर्थन करते हुए शाहरुख पर हमला बोला है। कुछ अन्य यूजर्स ने भी फिल्म के नाम, दीपिका की पोशाक और गाने के बोल को जोड़कर भगवा को बदनाम करने का आरोप लगाया है।
एक यूजर ने लिखा कि फिल्म में शाहरुख खान मुस्लिम पठान हैं, जो हरे रंग का शर्ट पहनकर भगवा रंग के कपड़े पहनी हिंदू लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। यह ‘लव जिहाद’ और गज़वा-ए-हिंद है। इस फिल्म का बायकॉट किया जाना चाहिए।