Best Mutual Funds : केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड (Canara Robeco Small Cap Fund) एक डायरेक्ट प्लान (Direct Plan) है। इस फंड ने पिछले तीन साल में 45.46% का सालाना रिटर्न दिया है। अगर तीन साल पहले किसी ने इसमें 1 लाख का प्रारंभिक निवेश और 10,000 की मंथली एसआईपी की होती, तो अब उसके निवेश का मूल्य 9,82,585 हो गया होता।
नई दिल्ली : पिछले कुछ वर्षों से शेयर बाजार (Share Market) की तरफ लोगों का आकर्षण तेजी से बढ़ा है। लेकिन अधिक जोखिम के चलते स्टॉक मार्केट लोगों को डराता भी है। अगर आप शेयरों में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हो और जोखिम भी अधिक नहीं लेना चाहते, तो एक उपाए है। आप अच्छी रेटिंग वाले इक्विटी म्यूचुअल फंड्स (Equity mutual funds) में पैसा लगा सकते हैं। यहां आप अपने निवेश पर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। साथ ही जोखिम भी कम रहता है। लॉन्ग टर्म के नजरिए से निवेश करने वालों के लिए यह एक बेस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन (Best Investment Option) है। ये फंड्स आपके पोर्टफोलियो को अच्छे से डायवर्सिफाई करते हैं। आज हम आपको तीन फाइव-स्टार रेटिंग वाले इक्विटी म्यूचुअल फंड्स (Five-Star Rating Mutual Funds) के बारे में बताने जा रहे हैं। ये फंड्स आपकी 10,000 रुपये की एसआईपी (SIP) को तीन साल में 9 लाख रुपये से अधिक में बदलने की क्षमता रखते हैं।
यहां मिला 45.46% का सालाना रिटर्न
केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड (Canara Robeco Small Cap Fund) एक डायरेक्ट प्लान (Direct Plan) है। यह फंड 15 फरवरी, 2019 को लॉन्च हुआ था। इसे वैल्यू रिसर्च (Value Research) ने 5-स्टार रेटिंग दी है। यह फंड 3 साल से अधिक समय से काम कर रहा है। केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट के पास 30 जून, 2022 तक 3455.06 करोड़ रुपये का एयूएम था। जबकि फंड का एनएवी 16 सितंबर, 2022 को 26.9 रुपये था। फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.47% है। इस फंड ने पिछले तीन साल में 45.46% का सालाना रिटर्न दिया है। अगर तीन साल पहले किसी ने इसमें 1 लाख का प्रारंभिक निवेश और 10,000 की मंथली एसआईपी की होती, तो अब उसके निवेश का मूल्य 9,82,585 हो गया होता।
इस फंड ने दिया 43.25 फीसदी रिटर्न
बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड (Bank of India Small Cap Fund) एक डायरेक्ट प्लान है। फंड को 19 दिसंबर, 2018 को पेश किया गया था। वैल्यू रिसर्च ने इस फंड को 5-स्टार रेटिंग दी है। यह फंड तीन साल से काम कर रहा है। 30 जून, 2022 तक बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट – ग्रोथ के पास 353.51 करोड़ रुपये का एयूएम था। 16 सितंबर, 2022 तक फंड का एनएवी 29.01 करोड़ रुपये था। फंड का एक्सपेंस रेश्यो 1.12% है। वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक, फंड ने पिछले 3 सालों में 43.25 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने यहां तीन साल पहले 1 लाख रुपये का प्रारंभिक निवेश और 10,000 रुपये की मंथली एसआईपी की होती तो, आज उसके निवेश का मूल्य 9,45,874 रुपये हो जाता।