Best Videos of 2022: 2022 खत्म होने से पहले देख डालिए वो Viral Videos जिन्होंने जीता सबका दिल

आज के समय में सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है. अपने विचार साझा करने से लेकर मनोरंजन तक, लोग हर तरह से इसका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जो सबसे ज्यादा पसंद आता है वो है वीडियोज़. कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य लोगों तक पहुंचते हैं और फिर लोग इस वीडियो को यूज़ कर खुद अपना वीडियो बनाते हैं. ऐसे में वीडियो वायरल हो जाता है. घर से लेकर मेट्रो-बस-ट्रेन आदि तक में ये वायरल वीडियोज़ ही हमारे टाइम पास और मनोरंजन का साधन होते हैं.

इस साल भी सोशल मीडिया पर कई ऐसी वीडियोज़ वायरल हुईं जिन्हें लोगों का खूब प्यार मिला. इन वायरल वीडियोज़ ने रातोंरात आम लोगों को स्टार बना दिया. अब जब हम कुछ ही दिनों में साल 2022 को अलविदा कहने वाले हैं तो ऐसे में ये जानना दिलचस्प रहेगा कि इस साल किन वीडियोज़ ने लोगों का दिल जीता और कौन सी वीडियोज़ सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुईं.

1. कच्चा बादाम

इसी साल की शुरुआत तक पश्चिम बंगाल के मूंगफली विक्रेता भुबन बड्याकर को उनके क्षेत्र के लोग भी शायद ही अच्छी तरह से जानते हों. पिछले 10 साल से मूंगफली बेच रहे भुबन उस आम दिन भी अपनी साइकिल पर मूंगफली बेचने निकले. अपना सामान बेचने के दौरान वह लोगों को बुलाने के लिए ‘कच्चा बादाम’ नामक एक गाना गाया करते थे. उस दिन किसी ने उनका गाना रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

इसके बाद क्या था, उनके इस गीत को लोगों ने यूज़ कर के वीडियो बनानी शुरू की और देखते ही देखते ये गीत वायरल हो गया. इसके बाद तो इसी एक डांस चैलेंज बना दिया गया, जिस पर टेलीविजन सितारों से लेकर दुनिया भर के कंटेंट क्रिएटर्स तक ने इस पर वीडियो बनाई. कुछ लोग तो इस वीडियो पर डांस कर सेलिब्रिटी बन गए. ये कच्चा बादाम एक ग्लोबल संसेशन बन गया है.

कमाल की बात ये थी कि इधर भुबन का गाना वायरल हो रहा था लेकिन उन्हें इस बारे में पता ही नहीं था.इस बारे में उन्होंने कहा था कि, “मुझे नहीं पता था कि मेरा गाना कैसे वायरल हो गया. जब मैं सड़कों पर था तब शायद किसी ने मेरा गाना रिकॉर्ड किया था. मैं मूंगफली बेचने के लिए बीरभूम और बर्धमान जैसी जगहों पर जाता हूं.”. रोजाना 3-4 किलो मूंगफली बेच कर 200-250 रुपए कमाने वाले भुबन और उनके गीत से आज देश का बच्चा बच्चा परिचित है.

2. गुमी-गुमी डांस

इसी साल अगस्त महीने में समायरा नामक बच्ची का एक डांस वीडियो इतना वायरल हुआ कि वो बच्चे खेलने-कूदने की उम्र में इंस्टाग्राम की कॉन्टेन्ट क्रीएटर बन गई. समायरा ने ये वीडियो मेट्रो ट्रेन में बनाया था. इस बच्ची ने लेबनान की सिंगर Myriam Fares के प्रसिद्ध गाने Goumi Goumi पर डांस किया था. जिसके बाद लोगों ने उनके इस डांस को खूब सराहा.

3. अंकल का डांस

बढ़ती उम्र के साथ लोग सुस्त होने लगते हैं और जल्दी थक जाते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में लाखों लोगों ने देखा कि इंसान के अंदर इतनी क्षमता होती है कि वह 82 साल की उम्र में भी युवाओं से ज्यादा जोश के साथ डांस कर सकता है. इस वीडियो में एक 82 वर्षीय बुजुर्ग एक पार्टी के दौरान जाम कर डांस करते हुए देखे गए थे. लोगों नई इनकी फुर्ती और इनके डांस की खूब सराहना की थी.

4. महिला ने बचाई ड्राइवर की जान

ये वीडियो पुणे का था जो इसी साल की शुरुआत में 14 जनवरी को ट्विटर पर पब्लिश हुआ और फिर वायरल हो गया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ने ऐसा साहस का कार्य किया जो सभी के बस की बात नहीं है. इस महिला का नाम योगिता सातव है जो कि पुणे की एक गृहिणी हैं. वह एक बस में सफर कर रही थीं, उसी दौरान बस ड्राइवर का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा. ऐसे में महिला ने बस ड्राइवर की सीट संभाली और बस चला कर अस्पताल तक ले गईं. ये वीडियो कुछ समय तक काफी चर्चा में रहा था.

5. दूल्हा दुल्हन को गिफ्ट किये बर्तन

इस साल जुलाई में वायरल हुए एक वीडियो में एक शादी का ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने लोगों को खूब हंसाया. इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े दिख रहे हैं. तभी उनके दोस्त स्टेज पर गिफ्ट देने के लिए आते हैं. वो एक के बाद एक लाइन बनाकर गिफ्ट देने के लिए आते दिख रहे हैं. सबसे पहली लड़की एक स्टील की बाल्टी गिफ्ट करती है जिसे देखकर दूल्हा-दुल्हन काफी हैरान लग रहे हैं मगर उनकी हंसी भी नहीं रुक रही है. इसके बाद बाकी के दोस्त अपने गिफ्ट देते हैं. कोई पतीला दे रहा है, तो कोई बेलन! धीरे-धीरे पूरी बाल्टी भर जाती है.

6. Manike Mage Hithe

श्रीलंका की सिंगर योहानी द्वारा सिंहला भाषा में गाए गए इस गीत पर कितनी रील्स और वीडियोज़ बनीं इसका अंदाजा लगाना भी नामुमकिन है. इसी साल अगस्त सितंबर महीने में इस गीत ने कितनों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. ये गीत उन चंद गीतों में था जो संगीत का असल मतलब समझाते हैं क्योंकि इस गीत के बोल न समझ पाने के बावजूद लोगों ने इसे खूब पसंद किया. ये गीत इतना फेमस रहा कि इसके हिंदी वर्जन को अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म Thank God में भी गाया गया. इसका हिंदी वर्जन भी योहानी ने ही गाया है.

7. नहीं जगह है, बहुत जगह है

ये वायरल वीडियो बस में सीट के लिए झगड़ते दो बुजुर्गों का था. ये लड़ाई गंभीर नहीं थी लेकिन देखने वालों ने इसके खूब मजे लिए. इस वायरल वीडियो में दो बुजुर्ग व्यक्ति बस की एक ही सीट पर बगल-बगल बैठे हैं. दो लोगों की सीट पर दोनों बैठे है. बावजूद इसके दोनों एक दूसरे से जगह को लेकर झगड़ रहे हैं. एक बुजुर्ग दूसरे से चिल्लाकर कहता है, ‘बहुत जगह है.’ दूसरा बुजुर्ग उससे चिल्लाकर कहता है कि ‘नहीं जगह है.’ यही सिलसिला कई बार दोनों की जुबानों से जारी है कि ‘बहुत जगह है’, ‘नहीं जगह है.’ ‘बहुत जगह है’, ‘नहीं जगह है.’

8. स्टूडेंट टीचर का प्यार

हाल ही में एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह बड़े प्यार और मासूमियत से अपनी टीचर को सॉरी बोल रहा था. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा अपनी मैम से कह रहा है कि अब वह शरारत नहीं करेगा, लेकिन मैम भी रूठी हुईं हैं. वह बच्चे से कहती हैं, “आप हमेशा कहते हो कि आगे से नहीं करूंगा. लेकिन फिर शरारत करते हो.” जब टीचर नहीं मानती हैं तो बच्चा उनको प्यार से गले लगाता है, फिर उनके गालों पर किस करता है.

उसकी क्युटनेस से टीचर का दिल पिघल जाता है. वह बच्चे को दोनों गालों पर किस करने को कहती हैं. फिर वह खुद बच्चे के गाल पर किस करती हैं.

9. बेटी को पहली बार कॉलेज छोड़ने आए पिता

 

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया था जिसने लोगों की आंखें नम कर दीं । इस वीडियो में माता-पिता अपनी बेटी को ड्रीम कॉलेज छोड़ने गए लेकिन पिता अपने आंसू नहीं रोक पाए और भावुक हो गए. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर pre.xsha नामक यूज़र ने शेयर किया था. इस वीडियो में प्रेक्षा के माता-पिता ई-रिक्शा में बैठे थे और प्रेक्षा ने चुपके से उनकी वीडियो बना ली । इस वीडियो में हर उस पिता की भावनाएं मौजूद हैं जो पहली बार अपने बच्चे को खुद से दूर जाते देखता है ।

प्रेक्षा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था कि, ‘वो मुझे हमारे ड्रीम डेस्टिनेशन मिरांडा हाउस कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी छोड़ने आए थे. मेरे कॉलेज का पहला दिन था और हम कॉलेज कैंपस में घूम रहे थे और अचानक मेरे पिता की आंखों से आंसू बहने लगे. वो बहुत खुश थे. उनके जिगड़ का टुकड़ा उनसे दूर रहेगा या उनके लिए कड़वा सच था. ये आंसू गवाही दे रहे हैं कि मैंने जितने बलिदान दिए, जितना परिश्रम किया वो सब आज सार्थक हो गया. मैं बस इतना कहूंगी की आपके मुस्कुराते चेहरे और चमकती आंखें देखने के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं, थैंक यू मम्मी पापा. आई लव यू.’

10. सड़क पर दौड़ता लड़का

19 साल के लड़के के एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया था. 19 वर्षीय इस लड़के का नाम प्रदीप मेहरा है. प्रदीप उत्तराखंड के अल्मोड़ा से है. वह मैकडोनाल्ड कंपनी में नौकरी करता है. इसके साथ ही उसका ये सपना है कि वह भारतीय सेना में भर्ती हो. इसके लिए वो दौड़ लगाता रहा है. एक दिन जब वह दौड़ते हुए अपने काम से घर जा रहा था तो विनोद कापड़ी ने प्रदीप की वीडियो बना ली और उससे कई सवाल भी पूछे. विनोद ने बताया था कि वो नोएडा में अपने बड़े भाई के साथ रहता है. उसकी मां बीमार है और अस्पताल में भर्ती है. उसने ये भी कहा कि वह घर जा कर अपने और बड़े भाई के लिए खाना बनाएगा.

विनोद कापड़ी द्वारा बनाया गया प्रदीप का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. विनोद कापड़ी ने प्रदीप को साथ में डिनर करने का ऑफर भी दिया था लेकिन वो अपने लक्ष्य और जिम्मेदारियों को लेकर अडिग दिखा. इस पर उसने कहा था कि अगर वो उनके साथ डिनर पर जाता है, तो उसका भाई भूखा रह जाएगा. उसका भाई एक कंपनी में नाइट शिफ्ट में काम करता है, इसलिए वो अपने लिए खाना नहीं बना सकता.

11. पाकिस्तानी लड़की का डांस

हर साल पाकिस्तान का कोई न कोई वीडियो हमारे देश में जरूर वायरल हो जाता है. इस साल भी पाकिस्तान की एक लड़की का डांस सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया. हाल ही में वायरल हुआ ये वीडियो किसी शादी समारोह का लग रहा था. जिसमें एक लड़की ग्रीन कलर का लूज कुर्ता और पैंट पहने हुए डांस करती हुई दिखाई दी थी. इस लड़की का नाम आयशा है. आयशा के जबदस्त डांस को लोग खूब पसंद किया. इसके अलावा लोगों ने उनके डांस को कॉपी कर अन्य वीडियोज़ भी बनाईं.