बेटियां फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2015 से लेकर अब तक घरेलू हिंसा के पांच हजार से अधिक मामलों को निपटाने में कामयाब रही है। इसके साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में भी अपनी अहम भूमिका निभा रही है। यह जानकारी बेटियां फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा सांख्यान ने आज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा के मामलों को घर पर ही निपटाया जा रहा है और एक या दो बार काउंसलिंग करने पर ही यह मामले निपटा दिए जाते हैं। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है, जिससे महिलाएं उनके साथ हो रहे अत्याचारों के बारे में फाउंडेशन को जानकारी दे रही हैं और घरेलू हिंसा से प्रताड़ित होने के बाद कोई भी गलत कदम उठाने से बच रही हैं।
सीमा सांख्यान ने बताया कि आजकल युवतियों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर किसी युवती के खिलाफ कोई आपत्तिजनक पोस्ट डालता है तो उस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि बेटियों की शादियां करवाने में भी फाउंडेशन की तरफ से पूरा सहयोग दिया जा रहा है। गत वर्ष 22 बच्चियों को शिक्षा प्रदान करने में फाउंडेशन की तरफ से अहम भूमिका निभाई गई थी।