Betul Tribal Girls Hostel Party: बैतूल में आदिवासी बालक-बालिका छात्रावास में जन्माष्टमी पर जश्न मनाया गया है। रात में छात्र-छात्राएं डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। कलेक्टर ने दोनों हॉस्टल के अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
बैतूल: मध्य प्रदेश (madhya pradesh viral video) के बैतूल में आदिवासी विकास विभाग के बालक-बालिका छात्रावास में जन्माष्टमी पर नाच गाने का आयोजन हुआ था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके बाद कार्यक्रम में शामिल होने वाले दोनों हॉस्टल के अधीक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है। कार्रवाई के बाद हॉस्टल के अधीक्षकों के समर्थन में छात्र उतर आए हैं। साथ ही छात्रों ने कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो हमलोग कक्षा का बहिष्कार करेंगे।
दरअसल, बैतूल के शाहपुर में एकलव्य बालक-बालिका छात्रावास में 19 अगस्त को नियम विरुद्ध तरीके से डीजे लगाकर नाच गाने और बड़ा भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें छात्रावास के अलावा बाहर के लोग भी शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बैतूल कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस ने एकलव्य बालक छात्रावास के अधीक्षक इंद्रमोहन तिवारी और बालिका छात्रावास की अधीक्षक दीपा डोंगरे को सस्पेंड कर दिया है।
इस कार्यक्रम को लेकर आदिवासी समाज के संगठनों ने भी आपत्ति लेते हुए शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही मांग की है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। इसके अलावा बीजेपी ने भी इस कार्यक्रम का विरोध किया है और महिला आयोग की पूर्व सदस्य गंगाबाई के नेतृत्व में शाहपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है।
वहीं, मामला तूल पकड़ने के बाद एकलव्य बालक- बालिका छात्रावास की छात्र छात्राओं ने अधीक्षक और अधीक्षिका के पक्ष में सामने आकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर अधीक्षक और अधीक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तो कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया जाएगा।
बैतूल कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस ने कहा कि छात्रावास में बिना अनुमति के हुए कार्यक्रम की जानकारी संज्ञान में आने पर प्राथमिक जांच की गई है। इसमें पाया गया कि निर्धारित समय के बाद रात में बालक बालिकाओं का कार्यक्रम नियम विरुद्ध था। इसको लेकर दोनों छात्रावास के अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
इसके साथ ही महिला आयोग की पूर्व सदस्य गंगा बाई उइके ने कहा कि जन्माष्टमी के दिन बालक-बालिका छात्रावास में जो कार्यक्रम हुआ है, वह छात्रावास के नियमों के विरुद्ध था। शाम 5 बजे के बाद छात्रावास में पालकों को भी प्रवेश नहीं मिलता है तो बाहर के लोगों को कैसे मिला। इस पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
वहीं, छात्र आकाश इवने ने कहा कि जन्माष्टमी पर हमारे यहां का कार्यक्रम रखा गया था। कुछ बाहरी लोगों ने गलत वीडियो बनाकर समाज में फैला दिया है। अगर हमारे अधीक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है तो हम कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे।