Bhagwant Mann: भगवंत मान ने रखी पंजाब को A कैटिगरी में रखने की मांग, पठानकोट में NSG सेंटर खोलने को कहा

भगवंत मान ने पंजाब को ए कैटिगरी में रखने के साथ पठानकोट में एनएसजी सेंटर और बीएसएफ हेडक्वॉर्टर खोलने की मांग की। भगवंत मान ने अमित शाह से राज्य में भारत-पाकिस्तान सीमा बाड़ के निकट किसानों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक गौर करने का आग्रह किया।

Bhagwant Mann
भगवंत मान (फाइल)

चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ चिंतन शिविर के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी बात रखी। भगवंत मान ने पंजाब को ए कैटिगरी में रखने के साथ पठानकोट में एनएसजी सेंटर और बीएसएफ हेडक्वॉर्टर खोलने की मांग की। भगवंत मान ने अमित शाह से राज्य में भारत-पाकिस्तान सीमा बाड़ के निकट किसानों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक गौर करने का आग्रह किया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, यहां गृह मंत्रियों के दो दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ के दौरान, भगवंत मान ने अमित शाह से सीमा बाड़ और वास्तविक सीमा के बीच की दूरी को कम करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के किसानों को इससे लाभ सुनिश्चित करने के मकसद से दूरी को मौजूदा एक किमी के बजाय घटाकर 150 से 200 मीटर तक किया जाना चाहिए।
पठानकोट में एनएसजी सेंटर खोलने की मांग
भगवंत मान ने कहा कि इससे, एक ओर भूमि का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित होगा और दूसरी ओर देश की सुरक्षा भी मजबूत होगी। एक अन्य मुद्दे को उठाते हुए, मान ने केंद्र से पठानकोट में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का एक क्षेत्रीय केंद्र स्थापित करने का आग्रह किया।

पंजाब सीएम ने कहा कि पठानकोट में एनएसजी केंद्र की स्थापना से पूरे उत्तरी क्षेत्र में किसी भी आतंकवादी गतिविधि से प्रभावी ढंग से निपटने में मदद मिलेगी। इसके अलावा भगवंत मान ने बीएसएफ का हेडक्वॉर्टर खोलने की भी मांग रखी।