पंजाब में प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान 16 मार्च को शहीद भगत सिंह के गांव में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले 13 मार्च को अमृतसर में अरविंद केजरीवाल के साथ वह मेगा रोड शो करेंगे। पंजाब फतह करने के बाद शुक्रवार को भगवंत मान दिल्ली पहुंचे और वहां उन्होंने आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से मुलाकात की। भगवंत मान ने केजरीवाल के पैर भी छुए। इसके बाद केजरीवाल ने उन्हें गले लगाकर अभिवादन किया। बताया जा रहा है कि मीटिंग में शपथग्रहण और कैबिनेट को लेकर चर्चा हुई। पंजाब में मिली शानदार जीत के बाद मान ने कहा था कि शपथ ग्रहण समारोह नवांशहर जिल के महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकरकलां में होगा।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके कई कैबिनेट सहयोगी मौजूद रहेंगे। खटकड़ कलां में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में पार्टी जल्द ही घोषणा करेगी। गौर हो कि आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष और पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा भगवंत सिंह मान बुधवार 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले 12 मार्च, शनिवार को पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।