छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के कसडोल जिले के पास नारायणपुर गांव में एक अनोखा मंदिर है। इसे नारायणपुर ग्राम या नारायणपुर शिव मंदिर के नाम से जाना जाता है। इसका प्राचीन और धार्मिक महत्व है। कहते हैं कि इस मंदिर में भाई बहन एकसाथ दर्शन नहीं कर सकते।
भाई बहन का रिश्ता बहुत पवित्र होता है। बचपन में भले ही भाई बहन साथ रहते हुए भी लड़ते झगड़ते हों, लेकिन दोनाें के बीच ये अटूट प्यार सदैव बना रहता है। इस प्रेम को दर्शाने के लिए भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाई को टीका कर उनकी सलामती की दुआ मांगती हैं, और भाई भी हमेशा बहन की रक्षा करने का वचन देता है। भाई दूज के मौके पर हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बता रहे हैं, जहां भाई बहन का एक साथ प्रवेश करना वर्जित है। यह मंदिर छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के कसडोल के पास नारायणपुर नामक गांव में स्थित है। इसे नारायणपुर का शिव मंदिर नाम से जाना जाता है। तो आइए जानते हैं इस अनोखे मंदिर के बारे में।
रात के समय हुआ था मंदिर का निर्माण –
यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि इस मंदिर का निर्माण रात के समय हुआ था। मंदिर को पूरी तरह से बनने में 6 महीने लगे थे। इस मंदिर के बारे में एक दिलचस्प बात बहुत लोकप्रिय है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जनजाति समुदाय से संबंध रखने वाले मंदिर के प्रधान शिल्पी नारायण निर्वस्त्र होकर रात में मंदिर का निर्माण करते थे।
भारत का एक ऐसा अनोखा मंदिर जहां प्रसाद के रूप में मिलता है ‘गांजा’, कारण जान कहीं आप भी न रह जाएं हैरान
(फोटो साभार : wikimedia commons)
क्यों भाई बहन का प्रवेश है वर्जित –
भारत में यह एकमात्र मंदिर है, जहां भाई बहन का एकसाथ जाने पर पाबंदी है। इसके पीछे भी एक कहानी है। निर्माण स्थल पर शिल्पी नारायण की पत्नी उनके लिए खाना लेकर जाती थी। लेकिन एक दिन पत्नी की जगह नारायण की बहन खाना लेकर चली गई । उसे देखकर नारारण को शर्मिंदगी महसूस हुई और उन्होंने मंदिर के शिखर से कूदकर ही अपने जान दे दी।
साल के 8 महीने पानी में डूबा रहता है यह अनोखा मंदिर,यहां से दिखती हैं स्वर्ग की ओर जाने वाली सीढ़ियां
यह है मुख्य कारण –
छत्तीसगढ़ का ये प्राचीन शिव मंदिर अपनी स्थापत्य कला के लिए मशहूर है। आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर क्यों इस मंदिर में भाई बहन का एकसाथ दर्शन करने जाना वर्जित है। इसका मुख्य कारण है वहां की दीवारों पर उकेरी गई हस्त मैथुन की मूर्तियां।
उत्तराखंड में है एक कुबेर मंदिर, यहां चांदी के सिक्के के साथ बरसती है भगवान की कृपा, भक्त हो जाता है मालामाल
7वीं शताब्दी में हुआ था मंदिर का निर्माण –
यह मंदिर 7वीं से 8वीं शताब्दी के बीच का बताया जाता है। मंदिर का निर्माण लाल और काले बलुवा पत्थरों से किया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मंदिर का निर्माण कलचुरी शासकों ने कराया था। इस मंदिर के स्तभों पर कई सुंदर आकृतियां बनी हुई हैं। पत्थरों को काटकर की गई नक्काशी देखने लायक है। देश ही नहीं विदेश से भी लोग इस मंदिर की कारीगरी देखने आते हैं।