भंवर भारद्वाज बने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, न्यायवादी राजीव कैंथला ने दिलाई शपथ

जिला बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष के रूप में भंवर भारद्वाज ने कमान संभाली है। वीरवार को जिला बार एसोसिएशन मंडी की नई कार्यकारिणी के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस शपथ ग्रहण समारोह में जिला न्यायवादी राजीव कैंथला ने नवनियुक्त अध्यक्ष व समस्त कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस मौके पर नीरजा ठाकुर ने उपाध्यक्ष, लीला प्रकाश महामंत्री, पवन देव सचिव व संजय कुमार को कोषाध्यक्ष की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष भंवर भारद्वाज ने मीडिया से रूबरू होते हुए अपनी प्राथमिकताएं भी गिनवाई। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भवर भारद्वाज ने कहा कि बार एसोसिएशन की ओर से जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है। उस पर वह खरा उतरने का वह भरसक प्रयास करेंगे। साथ ही न्यायालय परिसर जितने भी अनियमितताएं है। उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

जिला बार एसोसिएशन का पंजीकरण जल्द हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे, ताकि सभी अधिवक्ताओं का ऑनलाइन पंजीकरण हो सके। उन्होंने कहा कि मंडी न्यायालय में अधिवक्ताओं की संख्या 500 से ऊपर हो चुकी है, जिससे उन्हें बैठने में समस्याएं पेश आती हैं। कांगणीधार में नया कोर्ट कॉम्प्लेक्स बनने के बाद यह समस्या भी हल हो जाएगी। अध्यक्ष ने बताया कि उनके इस कार्यकाल में ही इस कोर्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन हो, इसके लिए प्रयास जारी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शहर में पार्किंग की समस्या अमूमन रहती हैं। जिला के अधिवक्ताओं को आने वाले समय में पार्किंग की समस्या से दो-चार ना होना पड़े। उसके लिए प्रशासन व जिला न्यायवादी से मुलाकात कर, उनकी इस समस्या का समाधान करने की अपील करेंगे।

बता दें कि 21 मई को हुए जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया था। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए भंवर भारद्वाज को 193 वोट पड़े थे। उपाध्यक्ष पद के लिए नीरजा ठाकुर को 210 मत पड़े थे।