Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कल पहुंचेगी गाजियाबाद, इन रूटों पर निकलने से पहले देखें चार्ट

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra in Ghaziabad Rout Diversion: गाजियाबाद में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को पहुंचेगी। यात्रा को लेकर रूट मैप तैयार कर लिया गया है। लोगों को इससे कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से यात्रा के दौरान ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।

Ghaziabad Bharat Jodo Yatra

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में मंगलवार से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत हो रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को गाजियाबाद में पहुंचेगी। इसे लेकर गाजियाबाद में कांग्रेस के नेता तैयारी में लगे हुए हैं। वहीं, इस यात्रा के दौरान ट्रैफिक को लेकर दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस की तरफ से भी डायवर्जन प्लान को जारी किया गया है। एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि इस यात्रा के दौरान शहर में कहीं जाम न लगे, इसके लिए पहले ही टीम के साथ पूरे रूट को चेक किया गया है। 3 जनवरी की सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक डायवर्जन रखा जाएगा। वहीं जरूरत के हिसाब से समय में बदलाव भी हो सकता है। इस दौरान पुलिस की टीम रूट पर तैनात रहेगी। वहीं, सोशल मीडिया पर भी रूट के बारे में जानकारी को अपडेट किया जाएगा। दिक्कत होने पर लोग हेल्पलाइन नंबर 9643322904 पर कॉल कर सकते हैं। इस दौरान सुरक्षा के लिए 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

हर वॉर्ड में हुई मीटिंग, टिकट की जुगत में भी नेता

जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी की यह यात्रा गाजियाबाद में लोनी बॉर्डर से शुरू होकर लोनी तिराहे तक जाएगी। इस यात्रा को लेकर जिला कांग्रेस की सभी कमेटियों की मीटिंग लगातार जारी हैं। इस दौरान सभी 100 वॉर्ड में मीटिंग कर इस रैली को सफल बनाने के लिए लोगों को जोड़ा गया है। रैली में ताकत दिखाने के साथ नेता नगर निगम चुनाव को लेकर भी अपनी दावेदारी पेश करेंगे। यात्रा से पहले कई बड़े नेताओं ने लोनी में डेरा डाला है। इस यात्रा के दौरान कुछ स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं भी की जाएंगी।