1 of 3
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जीवन में पहली बार 2300 किलोमीटर पैदल चले हैं। राहुल ने इसके लिए डाइट भी बदली है। यात्रा के दौरान वे सुबह-शाम दूध पी रहे हैं। हरी सब्जियां खाते हैं। एनर्जी चॉकलेट भी लेते हैं। टी ब्रेक में भी वे लाइट ब्रेकफास्ट लेते हैं। चलते समय वह बार-बार पानी भी पी रहे हैं।
राहुल गांधी खुद कह चुके हैं कि उनके लिए इतना पैदल चलना इतना आसान नहीं था। घुटने की पुरानी चोट भी उन्हें परेशान कर रही थी। उन्होंने इस चैलेंज को स्वीकारा। इसी तरह आधे से ज्यादा यात्रा पूरी कर ली। राहुल पैदल चलकर जितनी कैलोरी बर्न करते है, उसकी पूर्ति वे डाइट से करते हैं। ऐसे में संतुलित आहार या बैलेंस्ड डाइट उनके लिए बेहद अहम है। दिनभर चलने और लोगों से मिलने-बात करने के लिए उन्हें एनर्जी चाहिए। इसके लिए वे सुबह दूध के साथ आमलेट और रोस्टेड सूखे मेवे लेते हैं। यात्रा के दौरान रोज टी ब्रेक होता है। उसमें राहुल हल्का नाश्ता लेते हैं। खमण, ब्रेड और केले का मेन्यू इसमें जरूर शामिल रहता है। यात्रा के साथ चल रहा उनका निजी स्टाफ थर्मस में कॉफी भी लेकर चलता है। ब्रेक में वे कॉफी पीते हैं।