Bharatpur News: इंदिरा रसोई में शराबी फिल्म के गाने पर डांस , वायरल वीडियो पर बोले अधिकारी- जांच होगी

Rajasthan Bharatpur Indira Rasoi viral video : भरतपुर रूपवास कस्बे की इंदिरा रसोई का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग डांस करते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो चार दिन पुराना है। घटना के संबंध में जानकारी मिलने के बाद कमेटी बनाई गई है, जो जांच कर रही है।

भरतपुर : राजस्थान सरकार ने इंदिरा रसोई की शुरुआत की थी जिससे प्रदेश में कोई गरीब इंसान भूखा न सोए । सरकार की इस योजना के जरिए गरीबों को महज 8 रुपये में खाना मिलता है । लेकिन भरतपुर रूपवास कस्बे की इंदिरा रसोई का वीडियो वायरल हो रहा है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि भरतपुर के रूपवास कस्बे की इंदिरा रसोई में डांस और शराब पार्टी की गई। हालांकि इस घटना का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें कुछ लोग डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उसी दौरान कुछ लोग वहां खाना भी खा रहे हैं ।

वीडियो में डांस करते नजर आ रहे हैं कुछ लोग
इस इंदिरा रसोई का ठेका सचिन शर्मा नाम के व्यक्ति के पास है। 4 दिन पहले पार्टी मनाई जा रही थी, जिसमें लोग डांस करते हुए नजर आ रहे थे। इसका वीडियो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । शराबी फिल्म के गाने पर इंदिरा रसोई में डांस किया जा रहा है । गाने के बोल थे, मुझे नौलखा मंगा दे रे ओ सैया दीवाने ।

ईओ बोले- कमेटी जो निर्णय के अनुसार कार्रवाई होगी
इधर वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आने के बाद नगर पालिका अधिशासी अधिकारी गजेंद्र सिंह ने इस पर अपनी बात रखी है। अधिकारी का पूरे मामले को लेकर कहना है कि जो वीडियो सामने आया है, उसके स्थान की पुष्टि कर ली। वीडियो रूपवास कस्बे का है। घटना के संबंध में जानकारी मिलने के बाद कमेटी बना दी गई है। जल्द ही कमेटी जो निर्णय के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।