Bharti Singh Drugs Case: भारती-हर्ष के खिलाफ NCB ने दाखिल की 200 पन्‍नों की चार्जशीट, क्‍या फिर जाएंगे जेल?

टीवी जगत का मशहूर कपल और कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कपल के खिलाफ 200 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। बता दें भारती सिंह और हर्ष ड्रग केस में गिरफ्तार भी हुए थे और फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं।

​Bharti Singh Drugs Case

भारती-हर्ष के खिलाफ NCB ने दाखिल की 200 पन्‍नों की चार्जशीट, क्‍या फिर जाएंगे जेल?

टीवी जगत का मशहूर कपल और कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही है। ड्रग केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कपल के खिलाफ 200 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। बता दें ड्रग्स केस में भारती सिंह और हर्ष को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। फिलहाल भारती और हर्ष जमानत पर बाहर हैं। एनसीबी ने कपल के घर रेड भी की थी, जहां जांच एजेंसी को गांजा बरामद हुआ था। फिर आगे चलकर पूछताछ में कॉमेडियन ने ड्रग्स लेने की बात भी कबूल की थी।
भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया का ये मामला साल 2020 का है। उस समय एनसीबी ने टिप मिलने के बाद कपल के घर रेड मारी थी, जहां जांच एजेंसी ने 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया था। इस मामले में कई घंटों की पूछताछ भी कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति व होस्ट हर्ष से हुई थी। जहां कपल ने ड्रग्स लेने की बात को स्वीकार किया था।

क्या फिर लटकी है भारती सिंह हर्ष पर गिरफ्तारी की तलवार
अब एनसीबी ने इस मामले में 200 पेजों की चार्जशीट दाखिल की है। फिलहाल ये तो सामने नहीं आया कि एजेंसी की जांच में क्या क्या तथ्य सामने आए हैं। मगर एक बार फिर भारती सिंह और हर्ष (Harsh Limbachiya) की मुसीबतें जरूर बढ़ती दिख रही हैं। इसी के साथ एक बार फिर दोनों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक सकती है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स केस में एनसीबी की सख्ती
साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी ने ड्रग्स केस में सख्ताई दिखाई थी। बॉलीवुड से लेकर टीवी सितारों पर इसकी गाज गिरती दिखाई दी। रिया चक्रवर्ती जैसे स्टार्स को इस मामले में हिरासत में लिया गया था तो दीपिका पादुकोण से लेकर सारा अली खान समेत कई स्टार्स से पूछताछ भी हुई थी। वहीं बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल से लेकर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी ड्रग्स केस में फंस चुके हैं।