Legends League Cricket 2022: भीलवाड़ा किंग्स ने जीत के साथ आगाज किया है.
लखनऊ. इरफान पठान (Irfan Pathan) की अगुआई वाली भीलवाड़ा किंग्स ने जीत के साथ बेहतरीन शुरुआत की है. लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2022) के अपने पहले मुकाबले में टीम ने हरभजन सिंह के नेतृत्व वाली मणिपाल टाइगर्स को 3 विकेट से हराया. तेज गेंदबाज फिदेल एडवर्ड्स (Fidel Edwards) ने 4 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच रहे. वहीं इरफान के बड़े भाई यूसुफ पठान ने आक्रामक पारी खेली और जीत में अहम योगदान दिया. मणिपाल ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 153 रन बनाए. जवाब में भीलवाड़ा ने लक्ष्य को 19.4 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम ने 11 रन पर दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे. निक कॉम्प्टन भी 18 रन ही बना सके. इसके बाद यूसुफ पठान और तन्मय श्रीवास्तव ने टीम को संभाला. तन्मय 28 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए. राजेश बिश्नोई ने 13 रन का योगदान दिया. कप्तान इरफान पठान ने भी 13 गेंद पर 15 रन बनाए. 2 चौके लगाए.
