भोजपुरी फिल्म ‘जय देव’ का मुहूर्त शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर मंगलवार को रखा गया। मुहूर्त की तस्वीरें एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की हैं। इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हो रही है। फिल्म में चंबल बॉय रवि यादव और देव सिंह लीड रोल में नजर आएंगे।
क्या कहते हैं मेकर्स?
मुहूर्त के दौरान मेकर्स ने यह दावा किया कि फिल्म पूरी तरह से कमर्शियल और अश्लीलता से परे होगी। उनका कहना है कि यह एक अलग फिल्म है, जिसे यूपी- बिहार के यूथ काफी पसंद करने वाले हैं। मेकर्स का दावा है कि फिल्म की कहानी लाजवाब है और गाने भी एक से बढ़कर एक होने वाले हैं। फिल्म ‘जय देव’ के निर्माण के लिए अच्छी खासी बजट रखी गई है, ताकि जब यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो तो दर्शक खुद को फिल्म के साथ कनेक्ट कर सके।
मिलिए पूरी टीम से
फिल्म ‘जय देव’ के प्रड्यूसर डीके तिवारी हैं, जबकि इसे डायरेक्टर और लेखक हेमराज वर्मा हैं। डीके तिवारी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि फिल्म ‘जय देव’ का निर्माण कान्हा पिक्चर्स एंड प्रोडक्शंस के बैनर तले हो रहा है। इस फिल्म के गानों के बोल अनुपम पांडे लिख रहे हैं, वहीं म्यूजिक डायरेक्टर विनय विनायक हैं। फिल्म के किरदारों की बात करते हुए प्रड्यूसर ने बताया कि रवि यादव और देव सिंह ने अलावा तृषाकर मधु, ऋतु सिंह, संजय पांडेय, अयाज खान, अनूप अरोड़ा और समर्थ चतुर्वेदी जैसे सुपरहिट कलाकार फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।