Bhojpuri Song: आ गया मोहम्मद रफी के गाने ‘ये गोटेदार लहंगा’ का भोजपुरी वर्जन
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं. उनका कोई भी गाना आता है तो वो वायरल हो जाता है. पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री में हिंदी गानों के भोजपुरी वर्जन का ट्रेंड काफी चल रहा है. कई गानों का भोजपुरी वर्जन आ चुका है. इसी बीच अब नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) लेकर आए हैं मोहम्मद रफी (Mohd Rafi) का गाना ‘ये गोटेदार लहंगा’ (Ye Gotedaar Lehanga) का भोजपुरी वर्जन. इसमें एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी ने अपने लटके झटके दिखाए हैं.
भोजपुरी गाना (Bhojpuri gaana) ‘ये गोटेदार लहंगा’ (Ye Gotedaar Lehanga) के वीडियो को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से रिलीज किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी (Shilpi Raghwani) जबरदस्त तरीके से परफॉर्म कर रही हैं. इसमें उनके साथ एक्टर और सिंगर नीलकमल सिंह ने अपनी वही चुलबुली एक्टिंग को दिखाया है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. नीलकमल सिंह और एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी के गाने ये गोटेदार लहंगा’ में देखा जा सकता है कि शिल्पी लहंगे में नजर आ रहे हैं और उनकी लचकती कमर हर किसी को दीवाना बना रही है. इनका वीडियो वायरल हो रहा है. नीलकमल और शिल्पी (Neelkamal Singh-Shilpi Raghwani Song) की कैमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और इनके वीडियो को भी दो लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही इसे करीब 30 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.
गाना ‘ये गोटेदार लहंगा’ को नीलकमल सिंह और शिल्पी राज (Neelkamal Singh-Shilpi Raj Song) ने गाया है. दोनों की ही दमदार गायिकी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसे शिल्पी राघवानी पर फिल्माया गया है. म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. डायरेक्टर बिभांशु तिवारी हैं. कोरियोग्राफर विक्रम राजपूत हैं.
आपको बता दें कि नीलकमल सिंह का गाना (Neelkamal Singh Songs) ‘ये गोटेदार लहंगा’ को पहली बार मोहम्मद रफी और आशा भोसले द्वारा गाया गया था. दोनों की आवाज में ये गाना काफी हिट रहा था. 80 के दशक के इस गाने को लोग आज भी खूब सुनना पसंद करते हैं. ये फिल्म ‘धरम कांटा’ में फिल्माया गया था.