Video | Rakesh Mishra – पगला पंडाल में | Bhojpuri Devi Geet | Priyanka Singh | Pagla Pandal Me Song: 26 सितंबर यानी कल से शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरू होने जा रहा है जिसकी तैयारियां लोगों ने पहले से कर दी हैं. तमाम जगहों पर मेले लग चुके हैं और कई स्थानों पर माता रानी के पांडाल भी सज चुके हैं. लेकिन भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में नवरात्रों की रौनक 2 वीक पहले से ही देखने को मिल रही है, जहां के सभी सिंगर्स लगातार अपने नए-नए गानों को रिलीज कर रहे हैं. इसी बीच राकेश मिश्रा और भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह का नया देवीगीत पगला पंडाल में रिलीज हुआ है.
पगला पंडाल में को राकेश मिश्रा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल Rakesh Mishra Official पर नवरात्रि पर्व शुरू होने से एक दिन पहले यानी आज रिलीज किया है. इसमें दो प्रेमी युगल अंबे को को पुष्प चढ़ाते हैं और एक दूसर का हाथ थाम मंद मंद मुस्काते हैं. वहीं एक अन्य स्टार माता की चौखट पर बेहाल पड़ा रोता दिखता है. एक फीमेल आर्टिस्ट भी इसमें रोते बिलखते दिखती हैं. भोजपुरी का ये नवरात्रि स्पेशल एक सैड सॉन्ह है जिसमें एक भक्त मां से अपनी मुराद के लिए दरकार लगाता है.
इस गाने के लिरिक्स अजीत मंडल ने लिखे हैं और रौशन सिंह ने इसे म्यूजिक दिया है. इससे पहले राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) का गाना ‘मां मेरी कब से खड़ी है’ (Maa Meri Kab Se Khadi hai) का वीडियो जारी कर दिया गया था. इस गाने ने रिलीज होने के बाद से ही सारा माहौल भक्तिमय बना दिया है. एक्टर अपनी को-एक्ट्रेस के साथ जमकर थिरक रहे हैं. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं अभिनेता का नया गाना ‘Kuaare Me Barat’ भी जारी हो चुका है. इसमें उनके साथ भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड की एक्ट्रेस नेहा सिंह नजर आ रही हैं. अभिनेता के ये सॉन्ग मिलियन क्लब में शामिल हो चुका है और तेजी से इसके व्यूज बढ़ते जा रहे हैं.
‘Kuaare Me Barat’ में राकेश मिश्रा और नेहा सिंह के साथ-साथ बाकी कलाकार भी मां अंबे की भक्ति में झूमते दिख रहे हैं. ये देवीगीत भक्तियम माहौल से सराबोर है जिसमें सभी लोग उत्सव में डबे देखे जा सकते हैं. हालांकि, बीच-बीच में इसके वीडियो में दोनों स्टार के बीच नोक-झोक भी देखने को मिलती है और देखने को मिल रहा है कि राकेश से उनकी को-स्टार नाराज हो जाती हैं.