भूल भुलैया 2′ की धुआंधार कमाई अब भी जारी, ‘मेजर’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की रफ्तार सुस्त

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में काफी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ की आंधी के बाद भूल भुलैया 2 ऐसी फिल्म है जो इस समय बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। भूल भुलैया 2 के आगे डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी की ऐतिहासिक फिल्म सम्राट पृथ्वीराज भी नहीं टिक सकी। वहीं पिछले कुछ समय से दर्शकों का साउथ की फिल्मों के लेकर भी क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज के आगे विक्रम ठीक-ठाक कमाई कर रही है। वहीं मेजर भी तमिल में अच्छी कमाई कर रही है, लेकिन हिंदी में कुछ असर देखने को नहीं मिल रहा है। आज इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि मंगलवार को कौन सी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल रहा।
भूल भुलैया 2

भूल भुलैया 2
20 मई 2022 को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रिलीज होने के पिछले 18 दिनों में इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 157.07 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के 19वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से इस फिल्म ने 2.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 159.77 करोड़ रुपये हो गया है। 
विक्रम फिल्म


कमल हासन की विक्रम पांचवें दिन भी अपनी रफ्तार में है। ये फिल्म पहले ही वर्ल्डवाइड में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब इसके 200 करोड़ में शामिल होने का इंतजार है। फिल्म के पांचवें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो मंगलवार के मुकाबले फिल्म के कारोबार में गिरावट दर्ज की गई है। पांचवें दिन इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में 12.80 करोड़ का कारोबार किया है। कुल मिलाकर इस फिल्म का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 123.25 करोड़ रुपये हो चुका है।

मेजर
शशि किरण टिक्का द्वारा निर्देशित फिल्म मेजर 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वीकेंड तक तो इस फिल्म ने बढ़िया कमाई की, लेकिन अब इसका आंकड़ा गिरता जा रहा है। मंगलवार के सोमवार के मुकाबले मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई। रिलीज के पांचवें दिन इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में 2.50 करोड़ का कारोबार किया। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 27.55 करोड़ रुपये हो चुका है।
सम्राट पृथ्वीराज
अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज वीकेंड तक को ठीक-ठाक कमाई कर रही थी, उसके बाद इस फिल्म की कारोबार में भारी गिरावट देखने को मिली। हालांकि ओपनिंग डे से ही मेकर्स को फिल्म की बंपर कमाई की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा न हो सका। हालात ये हो गए हैं इस फिल्म के लिए सिनेमाघरों में दर्शक नहीं होने की वजह से इसके कई शो कैंसिल किए जा रहे हैं। फिल्म की कमाई की बात करें तो पांचवें दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.40 करोड़ रुपये की कमाई की है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कुल कारोबार 48.80 करोड़ रुपये हो गया है।