Bhopal ACP Sachin Atulkar: भोपाल में एक पुलिसकर्मी अपनी बाइक पर नंबर की जगह पुलिस लिखवाकर चल रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसीपी सचिन अतुलकर के निर्देश पर कार्रवाई हुई है।
दरअसल, राजधानी भोपाल में पुलिस लगातार मॉडिफाइड बुलेट चालकों पर कार्रवाई कर रही है। जिन बुलेट से ज्यादा आवाज आ रही है या जिनके साइलेंसर मॉडिफाइड कराए गए हैं, उनके चालान काटे जा रहे हैं। भोपाल के अलग-अलग इलाकों में इसे लेकर चेकिंग चल रही है। इसी दौरान पुलिस लिखा एक बुलेट नजर आया था। पुलिस ने पहले तो छोड़ दिया था लेकिन लोगों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। इसके बाद उस शख्स का चालान कटा है। ऐसे मामलों में 10 हजार रुपये तक की चालानी कार्रवाई हो रही है।
ये है मामला
दरअसल, बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके बारे में बताया गया कि एक पुलिसकर्मी की बुलेट बाइक रोकी गई। उस बुलेट के नंबर प्लेट पर पुलिस लिखा हुआ था। इसके साथ ही बुलेट का साइलेंसर भी मॉडिफाइड था। फिर भी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उन्हें छोड़ दिया था। वायरल वीडियो एसीपी सचिन अतुलकर के पास भी पहुंचा था। इस पर उन्होंने संज्ञान लिया है।
एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर ने कहा कि जिन भी वाहनों के नंबर प्लेट की जगह यदि डेजिग्नेशन लिखा होगा तो उन वाहन कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह शहर में कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सचिन अतुलकर ने कहा कि वह पुलिस हो या अन्य कोई भी संस्था से व्यक्ति क्यों नहीं हो।