काचा बादाम’ गाकर रातोंरात सुर्खियों में छाए भुबन बादायकर इस वक्त मुश्किल में हैं। उनके हालात बुरी तरह बिगड़ चुके हैं। भुबन ने हाल ही दिए इंटरव्यू में रोते हुए बताया कि उन्हें अब कुछ कमाई नहीं हो रही क्योंकि शोज नहीं मिल रहे। अब वह अपने खुद के ही गाने को नहीं गा पा रहे हैं।
Bhuban Badyakar 2022 में तब चर्चा में आए थे, जब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में भुबन बादायकर घूम-घूमकर मूंगफली बेचते और ‘काचा बादाम’ गाते नजर आ रहे थे। यह वीडियो लोगों को इस कदर पसंद आया कि आग की तरह फैल गया और भुबन रातोंरात स्टार बन गए। फिर तो देश के कोने-कोने से लोग भुबन बादायकर से मिलने और उनके साथ वीडियो बनाने पहुंचने लगे।
भुबन ने खरीदी थी गाड़ी, रिकॉर्ड किए गाने
भुबन के हालात सुधरे तो उन्होंने यह गाना न सिर्फ रिकॉर्ड किया, बल्कि पैसे भी कमाए और गाड़ी तक खरीदी। लोग भी भुबन बादायकर के साथ-साथ ‘काचा बादाम’ पर खूब रील्स बना रहे थे। अंजलि अरोड़ा भी पहली बार तब सुर्खियों में आईं जब उन्हें ‘काचा बादाम’ की रील पर डांस करते देखा गया।
दूर-दूर से मिलने आते थे लोग, अब कमाई बंद
भुबन बादायकर के ‘काचा बादाम’ से बाकी लोग तो मशहूर हो गए, पर अब खुद भुबन को कमाई के लाले पड़ गए हैं। ‘बांग्ला आजतक’ से बातचीत में भुबन बादायकर ने बताया कि अब उनके गाने ‘काचा बादाम’ पर कॉपीराइट आने लगे हैं, जिससे वह बड़ी परेशानी में हैं। इस वजह से भुबन को अब काम मिलना बंद हो गया है। शोज नहीं मिल रहे हैं तो कमाई भी नहीं हो रही है। अपनी हालत बताकर भुबन बादायकर रोने लगे।
गोपाल नाम के शख्स ने ठगा? यह है मामला
भुबन बादायकर ने कहा कि गोपाल नाम के एक शख्स ने उन्हें 3 लाख रुपये दिए और विश्वास दिलाते हुए कहा था कि वह ‘काचा बादाम’ गाने को अपने यूट्यूब चैनल पर चलाएगा। लेकिन अब स्थिति यह है कि भुबन जब भी और जहां भी यह गाना गाते हैं और उसे अपने चैनल पर डालते हैं तो कॉपीराइट आ जाता है। भुबन बादायकर के मुताबिक, जब उन्होंने इस बारे में गोपाल नाम के उस शख्स से पूछा तो उसने कहा कि उसने कॉपीराइट क्लेम खरीद लिया है।
भुबन ने दर्ज करवाया केस
भुबन बादायकर ने बताया कि गोपाल नाम के शख्स ने उनसे कुछ कागजात पर साइन भी करवाए थे। चूंकि वह पढ़े-लिखे नहीं हैं, इसलिए समझ नहीं पाए कि उनमें क्या लिखा है और किस पर साइन कर रहे हैं। इसके बाद भुबन बादायकर ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। मामला अभी कोर्ट में है। अब कोर्ट तय करेगा कि एग्रीमेंट के जिन कागजों साइन किए गए थे, वो गलत थे या फिर धोखाधड़ी या जबरदस्ती के तहत करवाए गए थे।
भुबन बादायकर की चिंता
भुबन बादायकर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। वह ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ‘काचा बादाम’ गाकर मूंगफली बेचते थे। बंगाली भाषा में मूंगफली को ‘बादाम’ कहा जाता है। भुबन ने बाउल के लोकगीत की मशहूर धुन पर ‘काचा बादाम’ गाकर इसे गाने का रूप दे दिया था। भुबन को अब इस बात की चिंता सता रही है कि सबकुछ ठीक नहीं हुआ तो कहीं उन्हें फिर से मूंगफली न बेचनी पड़े। उन्हें चिंता है कि वह परिवार का पेट कैसे भरेंगे? भुबन बादायकर के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी और दो बेटे हैं। वहीं फेमस होने के बाद भुबन बाड्याकर बंगाल में कई जगह टूर और शोज कर चुके थे। वह जात्रा नाम के एक थिएटर ग्रुप के साथ भी काम कर रहे थे।