Bhupendra Patel Ministry: भूपेंद्र पटेल के साथ 16 मंत्री लेंगे शपथ, देखें किन विधायकों का लग सकता है नंबर

Bhupendra Patel Ministers List: भूपेंद्र पटेल सोमवार को गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा के बड़े नाम शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे गांधीनगर में हो आयोजन में कई मंत्री भी शपथ लेंगे।

अहमदाबाद: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है। कार्यक्रम गांधीनगर के नए सचिवालय के हैलीपैड ग्राउंड पर हो रहा है। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल का यह लगातार दूसरा कार्यकाल होगा। राज्यपाल आचार्य देवव्रत 2 बजे उन्हें शपथ दिलवाएंगे। भूपेंद्र पटेल के सीएम बनने की तस्वीर साफ हो गई है लेकिन अब मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा तेज है। भूपेंद्र पटेल के कैबिनेट मंत्रिमंडल में कौन मंत्री होगा और पिछले मंत्रिमंडल से कौन बाहर होगा, इसके कयास लगने शुरू हो गए हैं। भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण के बाद शाम को कैबिनेट मंत्रियों की बैठक भी बुलाई गई है। बीजेपी की तरफ से आधिकारिक तौर पर मंत्रियों के नाम जारी नहीं किए गए हैं हालांकि कई संभावित नाम सामने आए हैं।

भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट के कई मंत्री इस बार रिपीट नहीं किए गए है। बताया जा रहा है कि मंत्रियों के कामकाज के आधार पर उन्हें नो रिपीट या रिपीट करने का फैसला लिया या है। भूपेंद्र पटेल के 16 मंत्रियों के साथ शपथ लेने की संभावना। उसके बाद विस्तार बाद में होगा।

इन मंत्रियों के लिस्ट में नाम!

बताया जा रहा है कि भूपेंद्र पटेल 2.0 कार्यकाल में ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई, मूलूभाई बेरा, बलवंत सिंह राजपूत, कुंवरजी बवालिया, जगदीश पंचाल, राघवजी पटेल, परसोत्तम सोलंकी, भानुबेन बाबरिया, बचुभाई खाबड़, कुबेर डिंडोर, भीखूसिंह परमार, मुकेश पटेल, हर्ष संघवी, प्रफुल पानसेरिया और कुंवरजी हलपति शामिल हो सकते हैं। ये सभी भूपेंद्र पटेल के साथ शपथ ले सकते हैं।
भाजपा के नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। पटेल के साथ कुछ नए मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है।

ऐसे तैयार हुई बीजेपी के मंत्रियों की लिस्ट

सूत्रों ने बताया कि मंत्री पद के उम्मीदवारों को चुनने के लिए बीजेपी में गहन विचार-विमर्श किया गया। पार्टी ने मंत्रियों की जो लिस्ट तैयार की है उसमें जाति और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व के संतुलित को ध्यान में रखा गया है। विधायक कनू देसाई, राघवजी पटेल, ऋषिकेश पटेल, हर्ष सांघवी, शंकर चौधरी, पूर्णेश मोदी, मनीषा वकील और रमन पाटकर वे नेता हैं, जिनके मंत्रिमंडल में शामिल होने की प्रबल संभावना है।