केरल में बड़ा हादसा, हाउसबोट के डूबने से सात बच्चों सहित 22 की मौत

 केरल के मलप्पुरम जिले के तानुर इलाके में ओट्टुम्पुरम के समीप एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां हाउसबोट के डूबने से सात बच्चों समेत 22 लोगों की मौत हो गई है।

पुलिस की जानकारी के अनुसार हाउसबोट में 30 यात्री सवार थे, जिनमें से 22 की मौत हो गई है। जबकि 9 को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा शाम सात बजे पेश आया। केरल के मंत्री वी अब्दुर्रहमान ने बताया कि हादसे के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं हाउसबोट को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आज वह घटनास्थल का दौरा करेंगे। उन्होंने सोमवार को आधिकारिक शोक घोषित कर सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द करने के आदेश दिए है।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर राहत फंड से मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये देने का ऐलान किया है।