आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिना बिल के 20 लाख के गहने व स्क्रैप से भरा ट्रक पकड़ा

jewellery worth 20 lakhs and truck full of scrap caught in una

राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला ऊना लगातार अवैध कारोबारियो पर नुकेल कसते हुए फील्ड में डटा हुआ है। इसी कड़ी में शनिवार को विभाग की टीम ने विशेष अभियान के तहत 2 मामले पकड़े हैं तथा 270000 रुपए जुर्माना वसूलकर सरकारी खजाने में जमा करवाया है।

हरोली: राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला ऊना लगातार अवैध कारोबारियो पर नुकेल कसते हुए फील्ड में डटा हुआ है। इसी कड़ी में शनिवार को विभाग की टीम ने विशेष अभियान के तहत 2 मामले पकड़े हैं तथा 270000 रुपए जुर्माना वसूलकर सरकारी खजाने में जमा करवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को राज्य कर एवं आबकारी जिला ऊना व मध्य प्रवर्तन क्षेत्र राज्य कर एवं आबकारी ऊना की संयुक्त टीम ने घालुवाल-झलेड़ा मार्ग पर वाहनों की चैकिंग की। इस दौरान होशियारपुर की ओर से आ रही कार में सोने के आभूषण मिले, जिनकी कीमत 20 लाख रुपए है। आभूषणों के संदर्भ में जब विभागीय टीम ने कार चालक से पक्के बिल एवं दस्तावेज दिखाने को कहा तो वह असमर्थ रहा। इसके चलते उससे 120000 रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया। वहीं दूसरे मामले में विभाग की संयुक्त टीम ने अम्ब रोड पर चैकिंग के दौरान स्क्रैप से लदे ट्रक को जब चैक किया तो चालक के पास स्क्रैप से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं थे, जिस पर विभागीय टीम ने उसे 150000 रुपए किया। दोनों मामलों की पुष्टि राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला ऊना के उपायुक्त विनोद सिंह डोगरा व संयुक्त आयुक्त नवेंद्र सिंह ने की है।