पुलिस व व खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन करते 2 पोकलेन व 3 टिप्पर पकड़े

पुलिस थाना फतेहपुर के अंतर्गत चौकी रे  व खनन विभाग की टीम के संयुक्त ऑप्रेशन में ब्यास नदी के किनारे अवैध खनन में जुटी 2 पोकलेन मशीन व 3 बड़े टिप्पर पकड़े गए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी रे की टीम व खनन विभाग के कर्मचारी संयुक्त गश्त पर थे। वे जैसे ही रात 2 बजे के करीब रे व मंड क्षेत्र में ब्यास नदी के पास पहुंचे तो उन्होंने रात के अंधेरे में खनन कर टिप्परों के माध्यम से हिमाचल क्षेत्र की भू-संपदा को पंजाब की सीमा में जाते हुए देखा। इस पर उन्होंने रणनीति बनाते हुए तीनों तरफ से आगे बढ़ना शुरू किया। टीम ने अवैध खनन में जुटे लोगों पर धावा बोल दिया, जिसमें कुछ टिप्पर भगाने में सफल रहे, जबकि 3 टिप्पर व 2 पोकलेन मशीन को मौके पर ही दबोचने में सफलता हाथ लगी। इस दौरान 2 ड्राइवर भी पकड़ में आए जबकि अन्य भागने में सफल रहे। 
रे चौकी प्रभारी भजन जरियाल ने बताया कि पिछले लगभग 2 महीनों में पुलिस टीम व खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दर्जनभर वाहन जिसमें पोकलेन, टिप्पर, ट्राला व जेसीबी पकड़ी जा चुकी हैं। यह चौथी बार है जब इतनी संख्या में 2 पोकलेन मशीन व 3  टिप्पर मौके पर पकड़े गए हैं। एसडीपीओ ज्वाली मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस थाना फ तेहपुर के अंतर्गत रे चौकी के प्रभारी भजन जरियाल की टीम व माइनिंग गार्ड के संयुक्त ऑप्रेशन में 2 पोकलेन मशीन, 3 टिप्पर के अलावा 2 पंजाब क्षेत्र के व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया है। इन पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है। इनके अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।