भार-पाकिस्तान सीमा की पहाड़ियों पर ठंड बढ़ने के साथ घुसपैठ की कोशिश तेज हो गई है। दस दिन में सीमापार से घुसपैठ की तीसरी कोशिश को सतर्क सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है।
एलओसी पर तैनात जवान
पुंछ जिले में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर दिगवार सेक्टर में सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक इस ऑपरेशन में तीन आतंकी मारे गए हैं। इसमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है। पूरे दिगवार सेक्टर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक सेना के सतर्क जवानों ने वीरवार को पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के साथ कुछ लोगों की संदिग्ध हरकत देखी। वह नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सर्तक जवानों ने उन्हें चेतावनी देते हुए आत्मसर्मपण करने को कहा।
लेकिन उन्होंने जवानों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में घुसपैठिए मारे गए। इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है। उसके पास से दो एके -47 राइफल, एक पिस्टल और विस्फोटक सामग्री मिली है। इलाके में ऑपरेशन अभी जारी है।
इससे पहले 31 अक्तूबर को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जुमागुंड इलाके में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम बनाते हुए एक पाकिस्तानी आतंकवादी को ढेर किया था। मारे गए आतंकवादी के पास से हथियार और अन्य गोला बारूद भी बरामद हुआ था।
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशिष्ट इनपुट के आधार पर सेना और पुलिस द्वारा जिले के जुमागुंड के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। सोमवार सुबह लगभग 10.25 बजे खराब मौसम और कम दृश्यता का लाभ उठाते हुए एक दहतशतर्ग को नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश करते देखा गया।
सतर्क जवानों ने आतंकी को कड़ी निगरानी में रखा। जब आतंकी घात लगाकर बैठे दल के करीब पहुंचा तो उसे चुनौती दी गई। प्रवक्ता ने बताया कि खतरे को भांपते हुए आतंकी ने पार्टी पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की।
हालांकि गोलीबारी में आतंकवादी को मार गिराया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इलाके की तलाशी के दौरान एक एके सीरीज राइफ ल और अन्य हथियार, गोला बारूद बरामद किया गया।
दस दिन के भीतर जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की तीसरी कोशिश
कुपवाड़ा जिले के एलओसी से एक सप्ताह के भीतर घुसपैठ की दूसरी कोशिश को नाकाम बनाया गया है। इससे पहले भी कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर के सुधपुरा इलाके में 26 अक्तूबर को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम बनाया गया था। इस दौरान भी एक पाकिस्तानी आतंकवादी को ढेर करने में सफलता मिली थी। जबकि उसका एक अन्य साथी वापस भागने में कामयाब हुआ था। अब आतंकियों ने पुंछ एलओसी से घुसपैठ की कोशिश की है।