Big Bash: फिर विवादित फैसला… घटिया अंपायरिंग की हदें पार, ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में क्या हो रहा?

Big bash Umpiring: ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग में अंपायरिंग पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। एक बार फिर अंपायर के गलत फैसले की वजह से बल्लेबाज को पवेलियन लौटना पड़ा। मजेदार बात यह है कि यही बल्लेबाज पिछले पारी में भी विवादित तरीके से आउट दिया गया था।

bbl

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश में अंपायर के विवादित फैसलों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। टूर्नामेंट का 31वां मैच मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया। इस मैच में सिडनी के बल्लेबाज जॉर्डन सिल्क को विवादित तरीके से आउट दिया गया था। इसी लीग में माइकल नेसर ने बाउंड्री के बाहर जाकर गेंद को अंदर फेंका और कैच लेकर बल्लेबाज को पवेलियन भेजा था। उस विवादित फैसले में भी बल्लेबाज जॉर्डन सिल्क ही थे।

गेंद-बल्ले के बीच होने के बाद भी आउट

मैच के अंतिम ओवर में सिक्सर्स को तीन गेंदों पर जीत के लिए दो रन की जरूरत थी। जॉर्डन सिल्क ने लुक वुड की गेंद पर शॉट लगाने चाहा लेकिन वह विकेटकीपर के हाथों में चली गई। इस बीच बल्लेबाजों ने रन भागने की कोशिश की। इस बीच नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट की अपील हुई और अंपायर ने थर्ड अंपायर का फैसला मांगा। लेकिन स्टार्स के कप्तान एडम जम्पा ने कैच के लिए रिव्यू ले लिया। रिप्ले में बल्ले और गेंद के बीच काफी दूरी दिखाई दे रही थी लेकिन स्निकोमीटर ने आश्चर्यजनक रूप से एक स्पाइक दिखा।

थर्ड अंपायर ने गेंद और बल्लेबाज के बीच में बड़ा गैप होने के बाद भी स्पाइक की वजह से बल्लेबाज को आउट करार दे दिया। इसके बाद जॉर्डन सिल्क गुस्से में मैदान से बाहर गए। जब माइनल नेसर ने उनका कैच लपका था, तब भी अंपायर के फैसले पर भारी बवाल मचा था।

सिक्सर्स को मिली जीत

सिल्क के आउट होने के बाद सिक्सर्स को जीत के लिए 2 गेंदों पर 2 रनों की जरूरत थी। डेनियल क्रिश्चियन ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। मेलबर्न स्टार्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 173 रन बनाए थे। मार्कस स्टोइनिस ने 52 रनों की पारी खेली थी। सिक्सर्स के लिए जेम्स विंस 59 गेंदों पर 91 रन बनाकर नाबाद रहे।