शिमला, प्रकाश शर्मा : कलर्स टीवी (Colors TV) के रियलिटी शो “झलक दिखला जा” में हिमाचली संस्कृति (Himachali Culture) की भी एक झलक देखने को मिली। करण जौहर, माधुरी दीक्षित, मनीष पॉल सहित नेशनल क्रश के नाम से मशहूर रश्मिका मंदाना ने हिमाचली गीत पर नाटी डाली। रुबीना
दिलैक सहित सभी ने हिमाचली डांस(Himachali Dance)
किया। साथ ही सभी ने हिमाचली टोपी भी पहनी थी। यह पल हिमाचल को गौरवान्वित कर देने वाला था। राष्ट्रीय पटल पर एक बार फिर हिमाचल की संस्कृति की झलक देखकर हर हिमाचली का सीना गर्व से चौड़ा हो गया था।
दरअसल बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी के बाद रुबीना दिलैक अब “झलक दिखला जा” शो में नजर आ रही है। इस हफ्ते भी रुबीना अपने शानदार एक्ट से हर किसी को इंप्रेस कर देने वाली है। शो का एक प्रोमो जारी हुआ है। प्रोमो में दिखाया गया कि रुबीना दिलैक पहले तो किन्नर समाज के कुछ लोगों को स्टेज पर बुलाती है। रुबीना इन्हें समाज का एक अभिन्न अंग बताती है। इसके बाद किन्नर समाज के लोग भी रुबीना की नजर उतारते हैं।
परफॉर्मेंस के बाद रुबीना शो के जजेस से हिमाचली डांस करने की रिक्वेस्ट करती है। स्टेज पर आते ही रुबीना पहले उन्हें हिमाचली टोपी भेंट करती है। इसके बाद सभी लोग एक पहाड़ी हारुल (गाना) पर नाटी डालते नजर आते हैं। रुबीना कहती है कि उन्हें आज काफी गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि उन्होंने अपनी कर्म भूमि पर जन्म भूमि का कर्ज उतार दिया।
बता दें कि रुबीना दिलैक हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है। बिग बॉस के विनर बन कर उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली थी।