सीएम जयराम बोले- दोबारा यह परीक्षा निष्पक्ष और ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के हिसाब से होगी
हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का खुलासा होने के बाद भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि 27 मार्च को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होन के बाद यह निर्णय लिया गया है। इस माह के अंत तक लिखित परीक्षा दोबारा से होगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि पेपर लीक मामले में कांगड़ा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और इसआईटी का गठन किया गया। सीएम ने कहा कि पेपर लीक की शिकायतों के बाद सरकार ने एससीटी का गठन किया था । उन्होंने कहा कि परीक्षा में बैठे ईमानदार छात्रों के साथ अन्याय ना हो इसके लिए बेहतर प्रबंध किया जाएगा।
ये है पूरा मामला
हिमाचल पुलिस भर्ती के लिए 27 मार्च को हुई लिखित परीक्षा में का पेपर एग्जाम से पहले ही लीक हो गया था और इस संबंध में कागड़ा पुलिस की ओर से मामला भी दर्ज करवाया गया है। एसपी कांगड़ा खुशाल ठाकुर के अनुसार इस मामले में चार लोग गिरफ्तार किए हैं। दर असल पूरे मामले का खुलासा तीन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच पड़ताल के बाद हुआ है। तीन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में 90 में से 70 मार्क्स हासिल किए। दस्तावेज जांचने के बाद पता चला कि जिन छात्रों के 10वीं और 12वीं कक्षा में एवरेज मार्क्स थे उनके इतने अधिक मार्क्स कैसे आ सकते हैं। शक के आधार पर पुलिस ने तीनों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। आशंका है साथ ही पेपर लीक गिरोह के तार दिल्ली और हरियाणा से जुड़े हो सकते हैं। एसपी कांगड़ा खुशाल ठाकुर ने ने बताया कि तीन अभ्यर्थियों के साथ एक और व्यक्ति जो पैसों के लेन-देन से जुड़ा है, उसे गिरफ्तार किया है। अभी मामले की जांच चल रही है। सभी से कड़ी पूछताछ की जाएगी कि इस पूरे मामले के तार- कहां- कहां जुड़े हैं और कितने और लोग इस पूरे प्रकरण में संलिप्त है।