NPS सहित कल से होंगे बड़े बदलाव, कहीं ज्यादा ढीली करनी होगी जेब तो कहीं बचेंगे पैसे

नई दिल्ली. आज अगस्त 2022 का आखिरी दिन है. कल से सितंबर शुरू हो रहा है और यह महीना आपके लिए कुछ बदलाव लेकर आने वाला है. इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. इसलिए जरूरी है कि आप कल से बदल रहे नियमों के बारे में विस्तार से जान लें.

कल मतलब 1 सितंबर से होने वाले बदलावों में नेशनल पेंशन स्कीम में बदलाव, पंजाब नेशनल बैंक में केवाईसी का अनिवार्य होना, इंश्योरेंस का प्रीमियम कम होना, टोल टैक्स का बढ़ना, रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों का बदलना और गाजियाबाद में प्रॉपर्टी का महंगा होना शामिल हैं. हम आपको इन सबके बारे में जानकारी दे रहे हैं.

नेशनल पेंशन स्कीम में बदलाव
नेशनल पेंशन स्‍कीम के नियमों में एक सितंबर से बदलाव हो रहा है. अब एनपीएस का खाता खोलने वाले प्‍वाइंट ऑफ प्रजेंस (point of presence -POP) को कमीशन दिया जायेगा. यही PoP एनपीएस में लोगों का रजिट्रेशन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं. पॉइन्ट ऑफ प्रजेंस को एक सितंबर से 10 रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक का कमीशन मिलेगा.

पंजाब नेशनल बैंक में KYC का आज अंतिम दिन, कल से होगी दिक्कत
भारत के बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक पंजाब नेशनल बैंक कई दिनों से अपने ग्राहकों से KYC अपडेट करने का आग्रह कर रहा है. बैंक ने केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 रखी है. मतलब आज केवाईसी कराने का अंतिम दिन है. बैंक के अनुसार जो ग्राहक 31 अगस्त तक केवाईसी नहीं करवाएंगे, उन्हें 1 सितंबर से अपने खाते का इस्तेमाल करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

बीमा का प्रीमियम घट जाएगा
कल यानी 1 सितंबर से आपको बीमा पॉलिसी का प्रीमियम कम चुकाना होगा. बीमा नियामक आईआरडीएआई द्वारा जनरल इंश्‍योरेंस के नियमों में बदलाव करने के बाद ऐसा संभव हुआ है. अब एजेंट को इंश्योरेंस कमीशन पर 30 से 35 प्रतिशत के बजाय 20 प्रतिशत ही कमीशन देने का नियम लागू हो रहा है. यह बचत इंश्योरेंस करवाने वालों के लिए फायदे की बात है.

टोल टैक्स में वृद्धि
यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने टोल टैक्‍स में इजाफा करने का निर्णय लिया था. यह बढ़ा हुआ टोल रेट 1 सितंबर 2022 से लागू होने वाला है. अब छोटे वाहन के लिए यमुना एक्‍सप्रेस-वे से जाने पर प्रति किलोमीटर 10 पैसे ज्यादा देने होंगे. बड़े कमर्शियल वाहनों पर प्रति किलोमीटर 52 पैसे ज्यादा टोल देना होगा.

गाजियाबाद में प्रॉपर्टी महंगी
1 सितंबर 2022 यानी कल से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में घर, मकान और प्‍लाट सहित सभी तरह की प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो जाएगा. हाल ही में सरकार ने गाजियाबाद का सर्किल रेट बढ़ाने का निर्णय लिया था. सर्किल रेट में 2 से 4 फीसदी तक की वृद्धि की गई है.

पंजाब में फ्री-बिजली कल से
पंजाब के लोगों के लिए अच्छी खबर है. 1 सितंबर से पंजाब के बिजली उपभोक्‍ताओं को सरकार बड़ी राहत देने वाली है. पंजाब सरकार ने 1 सितंबर से घरेलू उपभोक्‍ताओं को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री बिजली देने का वादा किया है. आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों में फ्री बिजली को मुख्य मुद्दा बनाया था.

रसोई गैस की कीमतों में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को घरेलू रसोई गैस की कीमतों में बदलाव होता है. पिछले महीने इसकी कीमत कुछ कम की गई थी. इस बार पेट्रोलियम कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव कर सकती हैं. हालांकि अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि कीमतें बढ़ेंगी या कम होंगी.