अगर आप बॉलीवुड फिल्मों के फैन है और आपने आजतक किसी भी फिल्म में कोई मिस्टेक या bloopers नहीं ढूंढा तो चिंता मत करें. यहां हम बॉलीवुड फिल्मों में हुई कुछ गलतियों के बारे में बताने आए हैं, शायद जिन पर आपका ध्यान नहीं गया होगा.
फिल्म के एस सीन में कृति सेनन को एक घोड़े द्वारा मैदान पर घसीटते देखा जाता है लेकिन अगले ही सीन में आप देखेंगे कि कृति को एक खरोंच तक नहीं आती है यहां तक कि उनकी ड्रेस तक नहीं फटती है. कैसे?
फिल्म में श्रेया यानि अनन्या पांडे कॉलेज के बार एक फैंसी कार के साथ एंट्री करती है. लेकिन अगर आप ध्यान देंगे तो कार के साइड मिरर से आपको एक आदमी का फेस दिखाई देगा.
फिल्म में कबीर यानि ऋतिक रोशन के हाथ में चोट लग जाती है और उसके राइट हैंड में प्लास्टर भी चढ़ा होता है. लेकिन अगले सीन में वह जय-जय शिव शंकर गाने पर डांस करते नजर आता है. प्लास्टर भी गायब हो जाता है क्या कृपा है भगवान की?
फिल्म के एक सीन में जब आसिफ यानि अक्षय कुमार हॉन्टेड प्लॉट से घर वापस जाने लगता है तो बारिश होने लगती है और वह बारिश में भीग जाता है. लेकिन अगले सीन में जब वह घर पहुंचता है तो उसके कपड़े सूखे होते हैं. वो कैसे?
फिल्म के एक सीन में शाइना यानि जैकलीन वॉल पर लगे देवी यानि सलमान के सर्टिफिकेट्स को देखती हैं तो एक सर्टिफिकेट में देवी के ग्रेजुएशन का साल 2018 लिखा होता है. लेकिन यह कैसे पॉसिबल है क्योंकि फिल्म तो 2014 में रिलीज हुई थी ना?
कहते हैं कि फिल्म 90 के दशक में हुए कश्मीर दंगों पर आधारित है लेकिन फिल्म के बिस्मिल गाने में आपको सेलुलर टावर दिखाई देगा. उस वक्त कश्मीर में किसी भी प्रकार का टावर नहीं था.
70 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म में जब तीनों भाई यानि अमर, अकबर और एंथनी एक साथ अपनी मां को खून देते हैं तो वह सभी Scientific Principles को पीछे छोड़ देते हैं. ऐसा क्या कभी रियल लाइफ में होता है?
कमली गाने में आलिया यानि कैटरीना कैफ जब अपना डेनिम जम्पर पहने डांस कर रही होती हैं तो उसने कोई स्टॉकिंग्स नहीं पहना होता. लेकिन अगले सीन में जब जम्पर उतार देती है तो स्टॉकिंग्स अपने आप दिखाई देने लगते हैं.