विराट की अविश्वसनीय पारी के वो बड़े शॉट्स, जिसने पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली, देखें Video

कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को ऐसी जीत दिलाई कि हर कोई जश्न मनाने लगा। मेलबर्न में आतिशबाजियां हुईं। भारत में लोग सड़कों पर नाचने लगे।

विराट कोहली ने रविवार (23 अक्तूबर) को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली। एक ऐसी पारी जो बरसों तक को याद रहेगी। उनकी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को 90 हजार दर्शकों के सामने जीत मिली। कोहली ने 53 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाए। उन्होंने छह चौके और चार छक्के लगाए। कोहली का स्ट्राइक रेट 154.72 का रहा।

टी20 वर्ल्ड कप ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें उसने कोहली की पारी के बड़े शॉट्स को दिखाया है। अगर आपने कोहली के बड़े शॉट्स को नहीं देखा या उसे दोबारा देखना चाहते हैं तो यहां देख सकते हैं।

कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को ऐसी जीत दिलाई कि हर कोई जश्न मनाने लगा। मेलबर्न में आतिशबाजियां हुईं। भारत में लोग सड़कों पर नाचने लगे। यहां तक कि शांत खिलाड़ियों की सूची में शामिल टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ भी पूरे जोश में दिखाई दिए। यह कोहली की पारी का ही जादू था कि महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर स्टेडियम में नाचने लगे।

कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 159 रन पर रोक दिया। जवाब में भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 160 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। कोहली के अलावा हार्दिक पांड्या ने 37 गेंद पर 40 रन बनाए। अश्विन ने अपने करियर का सबसे यादगार एक रन बनाया।