जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से हथियार और मोबाइल बरामद किया गया है। आतंकी से पूछताछ की जा रही है।
जम्मू-कश्मीर में 29 जून से बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा शुरू होने जा रही है। इसी के मद्देनजर प्रदेशभर में हाई अलर्ट घोषित है और सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए हुए हैं। इसी कड़ी में डोडा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। डोडा पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ कोटी डोडा निवासी एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन, 14 कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
उधर, जम्मू संभाग के आरएसपुरा में बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने सोमवार तड़के भारत की सीमा में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ ने आरएसपुरा के बकरपुर सेक्टर में बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से एक घुसपैठिए को देश की सीमा की ओर बढ़ते हुए देखा। उसे वहीं रुकने और वापस पाकिस्तान लौट जाने को कहा, लेकिन वह भारतीय क्षेत्र की तरफ लगातार आगे बढ़ता रहा। जवानों ने खतरे को भांपते हुए उस पर फायरिंग कर दी, इससे घुसपैठिए की मौके पर ही मौत हो गई। वह काले रंग के कपड़ों में था। फिलहाल, सुरक्षाबलों को उसके पास कोई समाज्ञ्री बरामद नहीं हुई है। मामले में सुरक्षाबलों और पुलिस की जांच जारी है।
इस बार कोरोना महामारी के चलते दो साल के बाद श्री अमरनाथ की यात्रा शुरू हो रही है। प्रदेश पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों के करीब पचास हजार जवान विशेष रूप से तैनात किए गए हैं। सुरक्षाबल आतंकियों की हर साजिश को नाकाम बनाने के लिए अलर्ट हैं।