पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 2 लोगों से पकड़ी भुक्की, गांजा व शराब की खेप

consignment of bhukki hemp and liquor caught

बिलासपुर जिले के तहत 2 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने भुक्की व गांजे और शराब के साथ 2 लोगों को पकड़ा है। पहले मामले में बरमाणा पुलिस थाना के तहत आने वाले नालग एसीसी निकासी सड़क के पास बरमाणा थाना पुलिस टीम ने एक व्यक्ति के पास से 137.93 ग्राम भुक्की…

बिलासपुर/शाहतलाई: बिलासपुर जिले के तहत 2 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने भुक्की व गांजे और शराब के साथ 2 लोगों को पकड़ा है। पहले मामले में बरमाणा पुलिस थाना के तहत आने वाले नालग एसीसी निकासी सड़क के पास बरमाणा थाना पुलिस टीम ने एक व्यक्ति के पास से 137.93 ग्राम भुक्की तथा 25.31 ग्राम गांजा पकड़ा है। जानकारी के अनुसार पुलिस पार्टी क्षेत्र की गश्त पर थी तो नालग एसीसी निकासी सड़क के पास सड़क किनारे चल रहा एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख एकदम पीछे की तरफ मुड़ा व तेज कदमों से वापस जाने लगा। इस दौरान उसने अपने हाथ में पकड़ा कैरी बैग भी झाडिय़ों में फैंक दिया। पुलिस पार्टी को शक हुआ तो उन्होंने दौड़ कर उस व्यक्ति को रोक लिया व उसके द्वारा फैंके गए कैरी बैग को जब खोल कर देखा तो उसमें भुक्की तथा 5 पाऊचों में गांजा मिला। डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि पुलिस ने बरमाणा थाने में एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 15 व 20 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।

दूसरे मामले में पुलिस थाना तलाई की टीम ने मनण में एक नैनो कार से शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना तलाई कि टीम बरठीं में थी तभी उसको गुप्त सूचना मिली कि डूहक-मनण लिंक रोड पर एक कार में अवैध शराब लाई जा रही है। पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही नाका लगाया तथा जैसे ही एक नैनो कार वहां आई तो पुलिस टीम ने उसकी तलाशी ली। कार से पुलिस ने 4 पेटी देसी तथा एक पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की। पुलिस ने जेजवीं निवासी कार चालक के खिलाफ एचपी एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शराब माफिया को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।