नई दिल्ली. PM Kisan 12th Installment: अगर आप भी पीएम किसान योजना (PM Kisan) के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. दरअसल, मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना की अब तक 11 किस्त जारी हो चुकी है और बहुत जल्द ही 12वीं किस्त जारी होने वाली है. लेकिन कहीं आपने इनमें से कोई गलती कि है तो आपको किस्त के 2000 रुपये नहीं मिलेंगे.
इस योजना के तहत 1 साल के दौरान 3 किस्तों में किसानों को सरकार 6000 रुपये की मदद देती है. अबतक 11वीं किस्त जारी की जा चुकी है. जबकि 12वीं किस्त का किसानों को इंतजार है. सितंबर से नवंबर महीने के बीच 2000 रुपये की 12वीं किस्त किसानों के खातों में भेजी जाएगी.
1. अगर किसान परिवार का कोई सदस्य टैक्स जमा करता है तो उसे योजना का लाभ नहीं दिया जाता. परिवार के सदस्य का मतलब पति पत्नी और अवयस्क बच्चों से है.
2. जिनके पास कृषि योग्य जमीन नहीं है उन्हें पीएम किसान योजना से बाहर रखा गया है.
3. अगर आपके पास कृषि योग्य जमनीन दादा या पिता के नाम से है या फिर परिवार के किसी सदस्य के नाम से है तो आपको पीएम किसान का लाभ नहीं मिलेगा.
4. अगर कोई कृषि मालिक सरकारी नौकरी में है तो उसे पीएम किसान का लाभ नहीं मिलेगा.
5. रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए भी इस योजना से बाहर रखे गए हैं.
6. अगर किसी किसान को सालाना 10,000 रुपये पेंशन मिलती है तो वो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
7. सभी संस्थागत भूमि धारक भी इस योजना के दायरे में नहीं आएंगे.
8. अगर कोई किसान या परिवार में कोई संवैधानिक पद पर है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा.
9. किसान परिवार में कोई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशंस, जिला पंचायत में हो तो भी इसके दायरे से बाहर होगा.
10. अंतिम मूल्यांकन वर्ष में इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले पेशेवरों को भी योजना के दायरे से बाहर रखा गया है.
सबसे पहले लिस्ट में चेक करें नाम
पहले पीएम किसान (PM Kisan) की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
यहां आपको राइट साइड पर Farmers Corner का ऑप्शन मिलेगा.
यहां Beneficiary List के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर एक नया पेज खुल जाएगा.
नए पेज पर अपना राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव की डिटेल भरनी होगी.
इसके बाद Get Report पर क्लिक करें. यहां आपको सभी लाभार्थी किसानों की लिस्ट मिलेगी.