बिग बॉस 16 में शिव ठाकरे और अर्चना गौतम की लड़ाई ने कई मुद्दों को गरम कर दिया है। आरोप लगना शुरू हो गए हैं कि बिग बॉस बायस्ड हैं। भला लगे भी क्यों न… हिंसा करने वाली अर्चना गौतम को हीरो बना दिया जबकि शिव ठाकरे को विलेन। वाह रे बिग बॉस।
सलमान खान (Salman Khan) ने शनिवार के वार पर अपना पक्ष रखा और कहा कि वह शिव ठाकरे-अर्चना गौतम की लड़ाई का पूरा सच सबको बताएंगे। उन्होंने सिर्फ दो क्लिप दिखाई। पहली क्लिप थी जब शिव रूम नंबर 6 में बैठकर शालीन भनोट और कुछ अन्य सदस्यों के साथ सामान्य बातचीत कर रहे थे कि वह समझ गए हैं कि अर्चना का ट्रिगर प्वाइंट क्या है वह दीदी और अपनी पार्टी के नाम पर पिनक जाती हैं। वहीं दूसरी क्लिप ये थी जिसमें अर्चना गौतम शिव (Shiv Thakare) को कीचन में ये समझाती दिख रही हैं कि ‘शिव तुम मेरी पार्टी और दीदी को लेकर कुछ मत कहा करो।’ इन दो क्लिप के बलबूते पर सलमान खान और मेकर्स ने ये साबित करने की कोशिश की कि शिव ठाकरे ने अर्चना गौतम को उकसाया। पूरी प्लानिंग की। ऐसे वह गलत और अर्चना सही साबित हो गईं।
अरे भई..आपको अर्चना गौतम को वापस लाना था तो वाजिब वजह तो देते
ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब एक कंटेस्टेंट ने बिना किसी आपत्तिजनक वाले ‘दो’ शब्द का इस्तेमाल किया और उसके साथ हिंसा भी हुई। शो में गलत भी उसे को साबित किया गया। वाह रे बिग बॉस। अर्चना गौतम को आपको लाना ही था तो कोई वाजिब कारण तो देते। ऐसे बिना किसी कसूर के शिव ठाकरे को विलेन बना दिया जबकि गला नोंचने वाली अर्चना को आपने हीरो साबित कर दिया। स्लो क्लैप बिग बॉस आपके लिए।
लगता है, अर्चना गौतम की बातें भूल गए आप
अर्चना गौतम वही कंटेस्टेंट हैं जिन्हें घर के हर मुद्दे से दिक्कत होती है। उन्हें अब्दू से दिक्कत होती है तो उन्हें टिशू पेपर से लेकर पानी के जग से दिक्कत होती है। वही अर्चना जो लड़ाई में सुम्बुल के पापा को घसीट लाती हैं और टीवी एक्टर्स के लिए भी अपमानजनक बातें कहने से बाज नहीं आती। खैर, इन सभी बातों को दरकिनार करते हुए सलमान खान ने शिव ठाकरे को गलत साबित कर दिया।
आप खुद बिग बॉस बाहर के मुद्दे लाने में माहिर है..
सलमान खान ने एक बात और कही थी कि शिव ठाकरे ने घर के बाहर के मुद्दे लाकर अर्चना गौतम को इंस्टीगेट किया। मगर आप शायद भूल गए कि आप तो बाहर के मुद्दे लाने में माहिर हैं। याद है न बिग बॉस सीजन 13 में रश्मि देसाई के दोस्त अरहान खान की आपने पोल खोली थी। चलिए ये तो याद होगा न आपने उमर रियाज के प्रोफेशन का कितने बार मजाक बनाया था।
क्यों इतने मेहरबान हो गये आप
अगर मेकर्स और भाईजान को इतनी पुरानी बातें याद नहीं है तो कल के एपिसोड (12 नवंबर 2022 का एपिसोड) को याद कर लीजिए जब निमृत कौर के वकील के पेशे का मजाक बनाने में आपको चंद सेकेंड लगे थे। इससे पहले सृजिता डे और टीना दत्ता के पर्सनल मामले में आपने अपनी नाक अड़ाई थी। तब आपने मोहल्ले की चाची बनकर कंफेशन रूम में दोनों को बुलाया उनके इस मुद्दे में चिंगारी लगाई थी इतना ही नहीं इसी सीजन में आप सुम्बुल को समझाने के लिए उनके पापा को ले आए थे। तब भी आप पर सवाल खड़े हुए थे कि सिर्फ एक कंटेस्टेंट पर आप क्यों इतने मेहरबान हो रहे हैं।
शिव ठाकरे कहीं जीत न जाए…इससे डरते तो नहीं आप
वैसे तो बिग बॉस जैसे शो पर कई बार आरोप लगते रहे हैं कि आप कलर्स के फेस को जीताने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। यही वजह है कि सिद्धार्थ शुक्ला जैसे कंटेस्टेंट ने शो में हिंसा कर दी थी इसके बावजूद उन्हें विनर बनाया गया। लेकिन आप शिव ठाकरे की ऑनेस्ट पर्सनैलिटी से इतना इनसिक्योर हो गए कि आपने सरेआम उनकी बेइज्जती कर दी। मराठी बिग बॉस जीत चुके शिव की खासियत है कि वह बहुत ईमानदार दिखते हैं। सामने वाला कितना ही गिर जाए लेकिन वह हाथ नहीं उठाते। वह अपनी जुबान पर काबू रखते हैं। हिंदी बिग बॉस में भी उन्हें लगातार प्यार मिल रहा था और इस बीच आपने एक सोची समझी प्लानिंग के तहत उनका गेम बिगाड़ दिया। जी हां, प्लानिंग शिव ने नहीं बल्कि बिग बॉस ने की थी शिव के खेल को बिगाड़ने के लिए।
अर्चना की तरह आप भी टीआरपी की भूख में गिर गए
अर्चना ने हिंसा की और ये सरासर गलत था। इस हिंसा को जस्टिफाई किया ही नहीं जा सकता था, मगर आपने जिस तरह से इसे घुमाया वाकई बहुत शर्मनाक था। सभी जानते हैं कि अर्चना गौतम शो में खूब कॉन्टेंट देती हैं। उनकी नौटंकी, हंसी मजाक और लड़ाइयों को खूब देखा जाता है। बस इसी कॉन्टेंट के लिए आप बहक गए और हिंसा तक को जस्टिफाई करने बैठ गए। अफसोस बिग बॉस….आपने दर्शकों के साथ बहुत ही गलत किया।