रिटलिटी शो बिग बॉस 16 में आज घरवाले प्राइज मनी पाने के लिए टास्क होगा। इस टास्क में मंडली वाले नॉन मंडलीवालों से भिड़ते दिखाई देंगे। अर्चना गौतम, शालीन भनोट और प्रियंका चाहर चौधरी पर शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और निमृत कौर पानी की बौछार करेंगे और सुम्बुल सब तमाशा देखती रहेंगी।
बिग बॉस 16 में कल नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें सुम्बुल तौकीर खान, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन नॉमिनेट हो गए। हालांकि नॉमिनेशन में आने की वजह से सुम्बुल नाराज हो जाती हैं। उन्हें मंडली के लोग काफी मनाने की कोशिश करते हैं लेकिन वह नहीं मानती हैं। अब आज वाले यानी 1 फरवरी के एपिसोड में बिग बॉस घरवालों को प्राइज मनी कमाने का मौका देंगे। इसमें एक टास्क होगा, जो कि पहले सीजन्स में कई बार हुआ है लेकिन लग्जरी बजट के लिए।
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Promo) के आज 1 फरवरी वाले प्रोमो में दिखाया जाता है कि सभी कंटेस्टेंट्स यानी सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan), अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट और निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) लिविंग एरियो में बैठे होते हैं। वहां बिग बॉस उन्हें 50 लाख रुपये बतौर प्राइज मनी कमाने का मौका देते हैं। घोषणा करते हैं- आज आपके प्राइज मनी 50 लाख के लिए टीम वर्सेज टीम मुकाबला करते हैं। टीम्स होंगी वही।