‘बिग बॉस 16’ में शॉकिंग मिड वीक या मिड-नाइट इविक्शन होने वाला है, जिसकी झलक 6 फरवरी को आने वाले एपिसोड के प्रोमो में दिखाई गई है। फैन्स घर में आकर लाइव वोटिंग के जरिए टॉप-5 कंटेस्टेंट्स चुनते हैं। बाद में बिग बॉस बेघर होने वाले सदस्य का नाम बताते हैं। प्रोमो में ‘बिग बॉस 16’ की ट्रॉफी की झलक भी दिखी।
इस Bigg Boss 16 trophy की झलक लेटेस्ट प्रोमो में दिखी है, जो मेकर्स ने रिलीज किया। और अब ‘बिग बॉस 16’ की ट्रॉफी की तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन लेकर 15वें सीजन तक ट्रॉफी में कहीं न कहीं बिग बॉस की आंख को प्रमुखता दी गई, लेकिन 16वें सीजन की ट्रॉफी में बिग बॉस की आंख की जगह अब यूनिकॉर्न नजर आ रहा है। इसे गोल्ड और सिल्वर कलर से डिजाइन किया गया है।
मिड-वीक इविक्शन का ट्विस्ट
वहीं 6 फरवरी को ‘बिग बॉस 16’ के फिनाले का सबसे बड़ा दिन है क्योंकि इस दिन फैन्स घर में आकर लाइव वोटिंग से टॉप-5 कंटेस्टेंट्स चुनेंगे। जिस कंटेस्टेंट को सबसे कम वोट मिलेंगे, उसे घर से बेघर कर दिया जाएगा। यानी यह तय है कि शो में मिड वीक इविक्शन होने वाला है। इसकी झलक मेकर्स ने प्रोमो में दिखाई है।
फैन्स ने घर में आकर की लाइव वोटिंग
6 फरवरी को आने वाले एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, एमसी स्टैन और निमृत कौर अहलूवालिया बारी-बारी से आकर फैन्स के सामने परफॉर्म करते हैं। वो अपने लिए फैन्स से अपील करते हैं। इसके बाद सभी फैन्स बारी-बारी ले लाइव वोटिंग करते हैं और टॉप-5 कंटेस्टेंट्स चुनते हैं। इसके बाद बिग बॉस अनाउंस करेंगे कि दर्शकों के वोटों के आधार पर टॉप-5 कंटेस्टेंट्स कौन हैं।
बिग बॉस ने बताया कौन होगा बेघर
प्रोमो में यह भी दिखाया गया है कि बिग बॉस बचे सभी कंटेस्टेंट्स को एक कमरे में बुलाते हैं और उस सदस्य का नाम बताते हैं, जिसे दर्शकों के सबसे कम वोट मिले हैं। यानी वह सदस्य बेघर हो रहा है। अब कौन सा सदस्य बेघर हुआ है, यह तो एपिसोड टेलिकास्ट होने पर ही पता चलेगा, लेकिन खबर है कि निमृत कौर अहलूवालिया घर से बेघर हो चुकी हैं। अगर यह सच है तो फिर ‘बिग बॉस 16’ को टॉप-5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। ये हैं- शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टैन, अर्चना गौतम और शालीन भनोट।