बिग बॉस 16 के घर में ये हफ्ता फैमिली वीक है। पहले प्रियंका के भाई, साजिद की बहन और शिव की मां आई थीं। अब आने वाले एपिसोड में एमसी स्टैन की मां, निमृत कौर अहलूवालिया के पापा और अर्चना गौतम के भाई आएंगे। इस दौरान अब्दू रोजिक का रिएक्शन देखने लायक होगा।

बिग बॉस 16 के बीते एपिसोड में आपने देखा कि घर में शिव ठाकरे की आई, साजिद खान की बहन फराह खान और प्रियंका चाहर चौधरी के भाई की एंट्री होती है। इसके बाद बिग बॉस इन्हें नॉमिनेशन का बागडौर सौंपी, जिसमें इन्होंने निमृत, श्रीजिता, स्टेन और सुम्बुल को नॉमिनेट कर दिया। अब आने वाले एपिसोड में एमसी स्टैन की मां, निमृत कौर अहलूवालिया के पापा और अर्चना गौतम के भाई घर में आएंगे। उन्हें देख कुछ कंटेस्टेंट्स की आंखे नम हो जाएंगी तो कुछ खुशी से झूम उठेंगे।
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Promo) के 10 जनवरी वाले प्रोमो में फराह खान और साजिद खान (Sajid Khan) का एक सेगमेंट रखा जाता है। इसमें दोनों एक्टिविटी एरिया में नजर आते हैं। वहां साजिद खान बताते हैं कि उनकी बहन बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन है। फराह कहती हैं- हां मैं हर साल आती हूं। इस साल तेरी वजह से मैं फ्री में आई हूं। ये सुनते ही सभी घरवाले तालियां बजाने लग जाते हैं। इसके बाद आगे दिखाया जाता है कि घर में अर्चना गौतम (Archana Gautam) के भाई की एकमद हीरो स्टाइल में होती है। सब फ्रीज रहते हैं। उनके भाई कहते हैं- गुमशुदा मेरी बहन कहां है? ये सुनते ही अर्चना की आंखें नम हो जाती हैं। वह डांस करते हुए अर्चना के पास आते हैं और उनके गले लग जाते हैं। कहते हैं- मम्मी नहीं आई। मम्मी की जगह मैं आया।