बिग बॉस 16′ के आने वाले एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क होगा, जिसके दौरान सुम्बुल तौकीर खान और टीना दत्ता की गंदी लड़ाई होगी। सुम्बुल, टीना को नॉमिनेट करते हुए उन्हें और शालीन को लेकर कमेंट कर देती हैं। टीना दत्ता बुरी तरह भड़क जाती हैं। सौंदर्या के साथ भी टीना का झगड़ा होता है।
Soundarya Sharma, सुम्बुल तौकीर खान और निमृत ने टीना दत्ता को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया। Sumbul Touqeer Khan ने Tina Datta को नॉमिनेट करने की वजह बताते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि शो के मुकाबले टीना का इन्वॉल्वमेंट Shalin Bhanot के साथ ज्यादा है।
सुम्बुल के कमेंट से भड़की चिंगारी
यह बात टीना को चुभ जाती है और वह सुम्बुल से कहती हैं कि तुम्हें तो पहले ही हफ्ते से वेक-अप कॉल दिए जा रहे हैं। लेकिन सुम्बुल भी करारा जवाब देती हैं। वह टीना से कहती हैं कि जिनकी आंखें गुरूर में ऊंची रहती हैं, वो नीचे गिर जाते हैं। ऐसा नहीं करते हैं भाई।
‘बिग बॉस 16’ के फिनाले में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में न सिर्फ बिग बॉस ने बल्कि घरवालों ने भी कमर कस ली है। हाल ही शो से अब्दु रोजिक और साजिद खान का सफर खत्म हो गया, जिसके बाद घरवालों के समीकरण बदल रहे हैं। अब सभी की नजरें ‘मंडली’ के बाकी सदस्यों-शिव ठाकरे, निमृत कौर अहलूवालिया, सुम्बुल और एमसी स्टैन पर हैं। इस बदले समीकरण का असर नॉमिनेशन में देखने को मिलने वाला है। इस बार बिग बॉस ने नॉमिनेशन का दलदल टास्क करवाया, जिसमें ‘मंडली’ के सदस्यों निमृत, शिव, स्टैन और सुम्बुल ने टीना दत्ता को टारगेट किया।
सौंदर्या और टीना की भिड़ंत- तुम इन्सिक्योर हो
जब सौंदर्या, टीना को नॉमिनेट करते हुए अपनी वजह बताती हैं तो दोनों का झगड़ा हो जाता है। टीना, एमसी स्टैन को लेकर कुछ ऐसा कहती हैं कि दोनों के बीच चिंगारी भड़क जाती है। सौंदर्या, टीना को जवाब देती हैं और कहती हैं- तुम जो मेरे साथ करना चाहती थीं, वो तुम्हारे साथ ही हो गया। तुम एक इन्सिक्योर औरत हो और इतनी इन्सिक्यॉरिटी सही बात नहीं है।
‘बिग बॉस 16’ से अब कौन होगा बेघर?
‘बिग बॉस 16’ से बीते हफ्ते में सृजिता डे कम वोटों के कारण बेघर हुईं, जबकि अब्दु रोजिक और साजिद खान ने अपने वर्क कमिटमेंट्स के कारण शो के बीच से बाहर आ गए। बताया जा रहा है कि साजिद खान का ‘बिग बॉस 16’ के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका था। उनके बाहर आने पर शिव से लेकर निमृत और स्टैन तक खूब रोए। अब देखना यह होगा कि इस हफ्ते हुए नॉमिनेशन के बाद कौन सा सदस्य बेघर होगा।