‘बिग बॉस 16’ के 25 जनवरी को आने वाले एपिसोड में तब कोहराम मच जाएगा, जब बिग बॉस बड़ा दांव खेलते हुए रूम ऑफ 4 और रूम ऑफ 6 को हमेशा के लिए बंद कर देंगे। यानी अब घरवालों के बीच इस बात पर लड़ाई हो जाती है कि कौन कहां रहेगा और सोएगा। देखिए प्रोमो:
‘बिग बॉस 16’ के लेटेस्ट एपिसोड में जहां निमृत कौर अहलूवालिया की कैप्टेंसी को छीनने के लिए घरवालों के बीच तगड़ी भिड़ंत देखने को मिली, वहीं अब नॉमिनेशन टास्क से बवाल मचेगा। नॉमिनेशन टास्क में जहां निमृत ने प्रियंका को नॉमिनेट किया तो वहीं शालीन और शिव ठाकरे ने टीना दत्ता को नॉमिनेट किया। इसी नॉमिनेशन टास्क को लेकर शालीन और टीना के बीच झगड़ा हो गया। दोनों एक-दूसरे को नॉमिनेट करने को लेकर भिड़ गए। बात इतनी आगे बढ़ी कि शालीन ने टीना से कह दिया कि वह फेक हैं और वह उनसे नफरत करते हैं। पर असली बवाल तब मचा जब बिग बॉस ने घरवालों से रूम ऑप 2 और रूम ऑफ 6 छीन लिया। इससे घर में कोहराम मच गया।
इस बवाल को Bigg Boss 16 के 25 जनवरी को आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा। इसका प्रोमो रिलीज किया गया है। सभी घरवाले जब अपने-अपने कमरे में आराम कर रहे होते हैं तो बिग बॉस कहते हैं कि उन्होंने रूम ऑफ 2 और रूम ऑफ 6 को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला ले लिया है। इसलिए सब लोग वहां से अपना सारा सामान और राशन खाली कर दें। बिग बॉस घरवालों से यह भी कहते हैं कि कौन कहां रहेगा, ये सब आपस में देख लें।