‘बिग बॉस 16’ में इस वीकेंड का वार सलमान खान की जगह फराह होस्टिंग की कमान संभालेंगी। फराह ने आते ही टीना दत्ता और प्रियंका चौधरी को जमकर फटकार लगाई। फराह ने टीना पर तंज भी कसा। लेकिन टीना ने ऐसा एटिट्यूड दिखाया कि गुस्साईं फराह शो बीच में ही छोड़कर चली गईं। देखिए प्रोमो:
इसी बात पर भड़कीं Farah Khan ने Tina Datta और Priyanka Chahar Choudhary को खूब फटकारा। लेकिन टीना ने फराह खान को भी एटिट्यूड दिखा दिया। जब बार-बार बोले और टोके जाने के बाद भी टीना, फराह को सुनने को तैयार नहीं हुईं तो वह शो बीच में ही छोड़कर चली गईं। मेकर्स ने इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है। यह प्रोमो 27 जनवरी को आने वाले ‘शुक्रवार का वार’ का है।
फराह ने टीना दत्ता को लताड़ा
प्रोमो में फराह, टीना को ताना मारते हुए कहती हैं, ‘हम सबको टीना से सीखना चाहिए। किसी को भी यूज करो और फिर टिशू पेपर बनाकर फेंक दो। इनका दांत टूटना इतना सीरियस कि वो घर से बाहर निकल जाएं। और शालीन जो नाइटमेयर से गुजर रहा था, उसका तुम लोगों ने नॉन स्टॉप मजाक उड़ाया। और शालीन मुझे ने ऐसे अंदर आकर थप्पड़ मारकर जगाना है तुझे। क्या कर रहा है तू? दे वापस।’
प्रियंका की भी लगी क्लास, फराह ने झाड़ा
इसके बाद फराह, प्रियंका को फटकारती हैं। फराह कहती हैं कि जो प्रियंका हमेशा सच्चाई-सच्चाई करती रहती थीं और उसके साथ खड़ी रहती थीं तो उनका वह सच्चाई वाला बबल फूट गया है। फराह जब दोबारा टीना से बात करती हैं तो वह उन्हें एटीट्यूड दिखाती रहती हैं और सुनने को तैयार रहती हैं। इस पर बिफरीं फराह उनसे कहती हैं, ‘टीना तुम अपना यह एटिट्यूड रख सकती हो। इसीलिए लोगों को आपसे प्रॉब्लम है। टीना आप सुनोगी या फिर मैं जाऊं?’ टीना नहीं सुनतीं तो फराह बीच में ही शो होस्ट करना बंद कर देती हैं और चली जाती हैं।
कार्तिक आर्यन संग अर्चना और प्रियंका का एक्ट
टेंशन भरे इस माहौल के बीच ‘बिग बॉस 16’ में मस्ती देखने को भी मिली। कार्तिक आर्यन और अनिल कपूर, फराह खान के साथ बिग बॉस के घर में आए। जहां कार्तिक आर्यन के साथ अर्चना गौतम और प्रियंका ने एक रोमांटिक सीन रीक्रिएट किया, वहीं एमसी स्टैन ने अनिल कपूर को अपनी भाषा सिखाई। कुल मिलाकर यह ‘शुक्रवार का वार’ काफी धमाकेदार होने वाला है। इस हफ्ते बेघर होने के लिए शालीन भनोट, टीना दत्ता, शिव ठाकरे और प्रियंका चौधरी नॉमिनेट हैं। देखने वाली बात यह होगी कि कौन बेघर होगा।