कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 का ये हफ्ता दिलचस्प होने वाला है। इस बार घर में सभी के परिवार से कोई-न-कोई आएगा और हफ्तेभर रहेगा। साथ ही वह गेम में ट्विस्ट भी लाएगा। जैसा कि पहले ही दिन उन्होंने घरवालों को नॉमिनेट किया। अब कौन-कौन नॉमिनेट हुआ, ये तो आज के एपिसोड में पता चलेगा।
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Promo) के जारी 9 जनवरी वाले प्रोमो में सभी कंटेस्टेंस्ट को फ्रीज कर दिया जाता है। फिर घर में साजिद खान (Sajid Khan) की बहन और कोरियोग्राफर फराह खान की एंट्री होती है। वह भावुक होकर भाई को पीछे से गले लगा लेती हैं। कहती हैं कि उन्होंने उनको तीन महीने से नहीं देखा है और रोने लगती हैं। सामने से गले लगाकर कहती हैं कि वह बहुत अच्छा कर रहे हैं। मां को भी उन पर गर्व है। इसके बाद वह रूम ऑफ 6 में जाती हैं और शिव, MC Stan, अब्दू (Abdu Rozik) को गले लगाकर कहती हैं कि वह एक भाई को छोड़कर गई थीं और उन्हें तीन भाई लेकर जा रही हूं।
साजिद खान को गले लगाकर भावुक हुईं फराह खान
फराह खान (Farah Khan) एमसी स्टैन के गले लगकर बोलती हैं- क्या खेलता है यार ये। इसका तो फैन क्लब हम लोग बना रहे हैं बाहर। फिर बिग बॉस सभी घरवालों को रिलीज कर देते हैं और अर्चना गौतम भागकर फराह के गले लगती हैं। इसके बाद फराह, प्रियंका चाहर चौधरी की तुलना दीपिका पादुकोण से करती हैं। कहती हैं कि ये घर की दीपिका पादुकोण हैं। साथ ही अंकित ने उनके लिए मैसेज भेजा है कि वह उन्हें बहुत याद कर रहे हैं। इसके बाद वह टीना दत्ता (Tina Datta) से कहती हैं कि उनकी मां तो स्टार बन गई हैं। बाहर वह शालीन (Shalin Bhanot) की मां से मिलीं और उनका झगड़ा हो गया है। इसके बाद शालीन की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं।
परिवारवाले करेंगे बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट
वहीं, दूसरे प्रोमो में शिव ठाकरे (Shiv Thakare) की मां आशा और प्रियंका (Priyanka Chahar Choudhary) के भाई योगेश की एंट्री होती है। इस दौरान आशा जी निमृत को दुलारते हुए कहती हैं- अच्छा खेल रही हो। शिव ठाकरे को भी प्यार से गले लगाती हैं। लाड करती हैं। शिव उन्हें देखकर खुशी से फूले नहीं समाते हैं। इसके बाद योगेश आते ही प्रियंका के गले लगते हैं। उनका हालचाल लेती हैं। फिर बिग बॉस सभी को लिविंग एरिया में इकट्ठा करते हैं। और कहते हैं इस हफ्ते की नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू करते हैं। साजिद, शिव और प्रियंका के घरवाले आए हैं तो इन तीनों की जगह फराह, योगेश और आशा जी इस प्रकिया के लिए कंफेशन रूम में आ जाएं।