‘Bigg Boss 16’ का प्रीमियर आज, जानिए कब और कहां देख पाएंगे सलमान खान का ये रियलिटी शो

Bigg Boss 16: आखिरकार वो दिन आ ही गया जब सलमान खान (Salman Khan) ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के घर के दरवाजे खोलेंगे. रियलिटी शो आज रात एक भव्य प्रीमियर के साथ अपने नए सीज़न की शुरुआत करने के लिए तैयार है. उमंग कुमार द्वारा डिजाइन किए गए इस महलनुमा घर में 13 कंटेस्टेंट्स को 105 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा. इससे पहले कि आप टेलीविजन पर बीबी 16 हाउस देखें, उससे पहले हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास…

बता दें कि ‘बिग बॉस सीजन 16’ आज यानि 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. शो मेकर्स इस सीजन के ग्रैंड प्रीमियर दो भागों में टेलीकास्ट करने का फैसला किया है. इसके साथ ही मेकर्स शो के कई प्रोमो शेयर कर दर्शकों का दिल चुके हैं. लंबे समय से शो को फैंस के इसका बज बना हुआ है. शो लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट है क्योंकि इस बार शो में कई सारे दिलचस्प बदलाव किये गए हैं. सलमान एक तरफ जहां इसके होस्ट बने हैं वहीं वह खुद भी इस शो में खेलेंगे

हमेशा की तरह इस बार भी सलमान खान शो को होस्ट करेंगे. बता दें कि सलमान इसे 2010 से बिग बॉस के होस्ट बने हुए हैं. कलर्स टीवी पर बिग बॉस 16 का प्रीमियर आज शनिवार को रात 9.30 बजे से होगा. प्रीमियर एपिसोड के दो दिन तक चलने की उम्मीद है. शो पहले दिन प्रीमियर एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को इंट्रोड्यूज करवाया जाएगा और दूसरे दिन यानि रविवार को कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे. अगर आप बिग बॉस 16 को ओटीटी पर देखने की योजना बना रहे हैं, तो 1 अक्टूबर को रात 9.30 बजे वूट सेलेक्ट में ट्यून करना पड़ेगा. हालांकि, अगर आप इसे वूट सेलेक्ट पर देखते हैं, तो आपको 299 रुपये में ओटीटी प्लेटफॉर्म को सब्सक्राइब करना होगा. सब्सक्रिप्शन चार्ज एक साल के लिए है.

थीम और फॉर्मेट भी हुए बदलाव
बिग बॉस 16 के कई प्रोमो सामने आए हैं जिससे संकेत मिले हैं कि शो के फॉर्मेट में बदलाव किया गया है. जहां कंटेस्टेंट एक निश्चित समय के लिए घर के अंदर बंद रहेंगे, वहीं इस बार बिग बॉस भी किसी न किसी रूप में शो का हिस्सा होंगे. साथ ही, शो पिछले सीजन्स की तुलना में फास्ट तरीके से आगे बढ़ेगा.इसके साथ ही बिग-बॉस हाउस में ग्रेविटी से लेकर दिन-रात तक बदल सकते हैं. यह शो रात 10 बजे और वीकेंड का वार एपिसोड रात 9.30 बजे प्रसारित होगा.

बदल गए हैं बिग बॉस के सभी नियम
बता दें कि, बिग बॉस सीजन 16 में शो की थीम और फॉर्मेट भी नया होगा. सलमान ने अपने पहले प्रोमो में बताया था कि, इस बार बिग-बॉस हाउस में ग्रेविटी से लेकर दिन-रात तक बदल सकते हैं. अब देखना ये है कि शो के कंटेस्टेंट्स बिग बॉस हाउस में कैसे रहेंगे. इस बार बड़े-बड़े टीवी स्टार्स इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं.

बिग बॉस 16: जानिए कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
बिग बॉस 16 के अब तक कंफर्म कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक और ‘इमली’ फेम एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर हैं. हालांकि अन्य प्रतिभागियों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 16 कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट में ‘बिग बॉस ओटीटी’ की विनर दिव्या अग्रवाल, कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ के विनर मुनव्वर फारूकी और टीवी एक्ट्रेस कनिका मान,मान्या सिंह, सौंदर्या शर्मा, जन्नत जुबैर, निमृत कौर अहलूवालिया, टीना दत्ता, शालीन भनोट, एक्टर गौतम विज सिंह, शिव ठाकरे और शिविन नारंग के नाम शामिल हैं.