रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ का नया प्रोमो सामने आया है। इसमें दिखाया गया है कि शालीन भनोट और टीना दत्ता फिर से फाइट कर रहे हैं। उनके साथ प्रियंका चाहर चौधरी भी हैं। टीना और शालीन के बीच फिर से किस बात को लेकर झगड़ा हो रहा है, आइये आपको बताते हैं।

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। घर से एक ही हफ्ते में तीन कंटेस्टेंट्स बाहर निकल चुके हैं। इनके जाने के बाद घर में मौजूद सदस्यों के बीच शो में टिके रहने की होड़, फिर से शुरू हो गई है। इस रेस में टीना दत्ता और शालीन भनोट भी शामिल हैं। दोनों पर ये आरोप लगते आए हैं कि फुटेज पाने और लाइमलाइट में रहने के लिए दोनों ने प्यार का नाटक किया। घरवालों से लेकर सलमान खान और ऑडियंस तक ये समझ चुके हैं कि वे चर्चा में रहने के लिए दो दिन झगड़ते हैं, फिर तीसरे दिन एक हो जाते हैं। इनका ये पैटर्न शुरू से ही देखने को मिला है। इसको लेकर जब वीकेंड का वार में सलमान ने टीना को झाड़ा तो शालीन मासूम बन गए। फैमिली वीक में खुद शालीन की मां सहित कई कंटेस्टेंट्स के पैरेंट्स ने शालीन को समझाया कि वो फंसे हुए हैं और उन्हें इससे निकलकर अपना गेम खेलने की जरूरत है। इसके बाद शालीन ने ऐसे दिखाया कि अब वो टीना से बात तक नहीं करेंगे। लेकिन वही ‘ढाक के तीन पात’। आखिर फुटेज पानी है तो कुछ तो करना होगा। ले-देकर शालीन के पास टीना ही तो हैं और टीना के पास शालीन। अरे अगर प्यार का नाटक का पर्दाफाश हो गया तो क्या! अब दोनों प्यार के बाद वाला स्टेप यानी ‘नफरत’ वाला गेम खेल रहे हैं। इन सबके बीच जनता को सौंदर्या शर्मा की वो बात एकदम सही लग रही है, जहां वो अर्चना गौतम से ये कह रही थीं कि दोनों इशारों-इशारों में बात करते हैं। यानी ये सब एक रची-रचाई साजिश है!
शालीन ने कहा- कोई फ्यूचर नहीं है
Bigg Boss 16 New Promo: बिग बॉस 16 का नया प्रोमो सामने आया है। इसमें दिखाया गया है कि शालीन भनोट, टीना दत्ता और प्रियंका चाहर चौधरी साथ बैठे हुए हैं। शालीन कहते हैं, ‘मैं ये बोल रहा हूं कि हमारे बीच में जो भी आपके ऊपर सवाल किया गया, क्योंकि तुम मुझे कंफ्यूज कर रही थी। अब भी मैं कंफ्यूज हूं।’ इसी बीच टीना बोलती हैं, ‘क्योंकि मैं तुमसे बात भी नहीं कर रही हूं।’ फिर शालीन कहते हैं, ‘इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है कि कोई फ्यूचर नहीं है।’ इस बात पर प्रियंका और टीना भी हामी भरती हैं।
शालीन ने टीना को दी थी धमकी!
इसके बाद शालीन कहते हैं, ‘शालीन टीना जो थे, वो अब नहीं हैं। तो उनकी कोई भी बात करने में मैं इंट्रेस्टेड नहीं हूं।’ ये बात शालीन, प्रियंका से कहते हैं, लेकिन जवाब में टीना बोलती हैं, ‘अरे प्रियंका आप समझ नहीं रहे हो, उसका प्वॉइंट क्या है कि सौंदर्या को मैंने जो प्वॉइंट बोला, उसके कैरेक्टर के बारे में इसने जो जो बोला, या कपड़े के बारे में, वो कह रहा है कि मैं नहीं बोल सकती, अगर मैंने ये सब करना चालू किया, तो ये भी सबकुछ बताना चालू करेगा।’ यहां पर प्रियंका से टीना ये कहने की कोशिश कर रही हैं कि शालीन ने उन्हें धमकी दी है कि अगर उन्होंने पिछली कोई बात किसी कंटेस्टेंट को बताई तो वो भी उनके बारे में बताना शुरू कर देंगे।
टीना ने खुलेआम कहा- मुझे धमकी मत देना
इसके बाद शालीन से टीना कहती हैं कि ‘मुझे धमकी मत दो। तुम्हें धज्जियां उड़ाना है, डिग्निटी पर सवाल करना है, जो जो बोलना है ना, बोलो। जो तुम मुझे धमकी देते रहते हो ना, बोलो। अब मैं टीना दत्ता शालीन भनोट के मुंह पर बोलती हूं कि मेरे बारे में जो जो बोलना है बोलो।’ ये कहकर टीना उठकर चली जाती हैं और जाते-जाते कहती हैं कि उन्हें बात ही नहीं करनी है।
फिर से शुरू हो गया गेम, लेकिन इस बार ‘नफरत’ का

जनता का ऐसा है रिएक्शन