बिग बॉस 16 का लेटेस्ट यानी 29 दिसंबर 2022 का प्रोमो सामने आ चुका है। ताजा एपिसोड में बिग बॉस घरवालों को नॉमिनेशन का टास्क देंगे। इस टास्क में प्रियंका निमृत पर वार करती हैं तो सुम्बुल प्रियंका पर। वहीं शालीन और सुम्बुल के बीच भी तगड़ी फाइट देखने को मिलती है।
